'एकनाथ हैं तो सेफ हैं...' नारे से BJP ने बनाई दूरी, प्रदेश अध्यक्ष बोले- कहां की बात को कहां जोड़ा जा रहा है
AajTak
महाराष्ट्र में चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने जनसभाओं को संबोधित करते हुए नारा दिया था, 'एक हैं तो सेफ हैं'. इस नारे की पूरे चुनाव में खूब चर्चा हुई. जहां विपक्ष ने बीजेपी पर नारे के जरिए ध्रुवीकरण करने की कोशिश का आरोप लगाया तो वहीं बीजेपी को नारे से चुनाव में बड़ा लाभ मिला. अब इसी नारे को लेकर शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे को सीएम पद का प्रमुख दावेदार बता रहे हैं.
महाराष्ट्र के चुनावी नतीजे आने के बाद अब महायुति में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर मंथन जारी है. सियासी गलियारों में एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के नामों पर बहस जारी है. दोनों नेताओं के समर्थक अपने-अपने दावे पेश कर रहे हैं. इस बीच शिवसेना (शिंदे) की एमएलसी मनीषमा कायंदे के एक पोस्ट ने सियासी पारा हाई कर दिया है.
उन्होंने अपने पोस्ट में कहा- 'एकनाथ हैं तो सेफ हैं.' इस पर अब महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. बावनकुले ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को एक करने के लिए कहा था 'एक हैं तो सेफ हैं.' उन्होंने समाज को एक रखने के लिए कहा था. लेकिन कहां की बात को कहां जोड़ा जा रहा है.
महाराष्ट्र में चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने जनसभाओं को संबोधित करते हुए नारा दिया था, 'एक हैं तो सेफ हैं'. इस नारे की पूरे चुनाव में खूब चर्चा हुई. जहां विपक्ष ने बीजेपी पर नारे के जरिए ध्रुवीकरण करने की कोशिश का आरोप लगाया तो वहीं बीजेपी को नारे से चुनाव में बड़ा लाभ मिला. अब इसी नारे को लेकर शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे को सीएम पद का प्रमुख दावेदार बता रहे हैं.
बता दें कि महाराष्ट्र में सीएम की रेस में एकनाथ शिंदे और बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस का नाम है. बीजेपी समर्थक चाहते हैं कि ज्यादा सीटें जीतने के बाद उनकी पार्टी के नेता को सीएम बनाया जाना चाहिए. वहीं शिवसेना (शिंदे) के नेता एकनाथ शिंदे को दोबारा सीएम बनाए जाने की मांग कर रहे हैं. हालांकि अभी तक महायुति की ओर से सीएम चेहरे पर मुहर नहीं लगाई गई है.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने संवैधानिक बाध्यता के तहत मंगलवार को इस्तीफा दे दिया. इससे महायुति गठबंधन के भीतर इस बात पर गहन विचार-विमर्श के बीच नई सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त हो गया कि शीर्ष पद कौन संभालेगा - बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस या एकनाथ शिंदे. दरअसल, एकनाथ शिंदे पिछली सरकार में दो उपमुख्यमंत्रियों फडणवीस और अजित पवार के साथ राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन से मिले, जिन्होंने शिवसेना नेता से नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण तक कार्यवाहक क्षमता में बने रहने को कहा है क्योंकि निवर्तमान विधानसभा का कार्यकाल मंगलवार (26 नवंबर) को समाप्त हो गया.
गौरतलब है कि महायुति गठबंधन ने हाल के चुनावों में प्रभावशाली प्रदर्शन किया, जिसमें 288 में से 230 सीटें जीतीं. अकेले बीजेपी ने 132 सीटें हासिल कीं, जिससे फडणवीस सीएम पद के लिए पसंदीदा उम्मीदवार बन गए, उसके बाद शिवसेना के शिंदे गुट को 57 सीटें और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को 41 सीटें मिलीं.
बांग्लादेश में इस्कॉन के सन्यासी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद विरोध प्रदर्शन बढ़ गए हैं. वे हिंदू समुदाय की आवाज़ निडरता से उठाते आए हैं. उन्हें राष्ट्रीय ध्वज के ऊपर भगवा झंडा लहराने का आरोप लगाया गया है, जिसे उन्होंने खारिज किया है. भारत सरकार ने भी इस मामले में अपनी चिंता व्यक्त की है. देखिए VIDEO
कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी की रिसर्च में सामने आया है कि उत्तराखंड के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में जानवरों की निगरानी के लिए लगाए गए कैमरे और वॉइस रिकॉर्डर का इस्तेमाल अब स्थानीय महिलाओं को बिना उनकी इजाजत के रिकॉर्ड करने के लिए किया जा रहा है. इससे महिलाओं के व्यवहार में बदलाव देखने को मिला है और उन पर जानवरों के हमले भी बढ़े हैं.
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एक भारतीय महिला अवैध तरीके से सीमा पार कर पीओके में चली गई. अब सुरक्षा एजेंसियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि फातिमा ने यह कदम जानबूझकर उठाया या किसी ने उसे ऐसा करने के लिए प्रेरित किया है. अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद सुरक्षा बलों ने सीमा पर गश्त बढ़ा दी है.
चुनाव रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर जिस जन सुराज के सूत्रधार हैं, वह चार सीटों के उपचुनाव से अपने चुनावी डेब्यू में जीरो पर रही. पार्टी के उम्मीदवार तीन सीटों पर तीसरे स्थान पर रहे. एक सीट पर पार्टी चौथे स्थान पर रही. ऐसे प्रदर्शन के बावजूद पीके की पार्टी एनडीए और महागठबंधन के लिए टेंशन क्यों है?
साउथ सिनेमा के सितारे अल्लू अर्जून की फिल्म पुष्पा से सुर्खियों में आए टॉलीवुड एक्टर श्रीतेज पर महिला का शारीरिक और आर्थिक शोषण करने का आरोप लगा है. इस मामले में पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर हैदराबाद के कुकटपल्ली पुलिस स्टेशन में एक्टर के खिलाफ आईपीसी की धारा 69, 115(2) और 318(2) के तहत जीरो एफआईआर दर्ज की गई है.