बोरोबेकरा में आगजनी, 6 लोगों का कत्ल और महिला का रेप-मर्डर... मणिपुर हिंसा से जुड़े मामलों की जांच में जुटी NIA
AajTak
एनआईए के बयान में कहा गया है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) के निर्देशों पर तेजी से कार्रवाई करते हुए दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए एनआईए ने मणिपुर में हाल ही में हुई हिंसा से संबंधित तीन प्रमुख मामलों की गहन जांच शुरू की है.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मणिपुर में हाल ही में हुई हिंसा से संबंधित तीन प्रमुख मामलों की गहन जांच शुरू कर दी है. इस बात की जानकारी मंगलवार को एजेंसी की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में दी गई. एनआईए की टीम ने 21 और 22 नवंबर को घटनास्थल का दौरा किया और जांच शुरू कर दी. जांच एजेंसी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि मणिपुर पुलिस से मामले के दस्तावेज एनआईए को सौंपने की प्रक्रिया अभी चल रही है.
एनआईए के बयान में कहा गया है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) के निर्देशों पर तेजी से कार्रवाई करते हुए दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए एनआईए ने मणिपुर में हाल ही में हुई हिंसा से संबंधित तीन प्रमुख मामलों की गहन जांच शुरू की है.
क्रूर हमलों के पीछे की बड़ी साजिश का पता लगाने के मकसद से आतंकवाद विरोधी एजेंसी ने 13 नवंबर को तीन मामलों को फिर से पंजीकृत किया था, जब गृह मंत्रालय ने अपराधों की गंभीरता और संघर्षग्रस्त राज्य में बढ़ती हिंसा को देखते हुए जांच को एनआईए को सौंपने का फैसला किया था.
बोरोबेकरा कांड पहले मामले का विवरण देते हुए, एनआईए ने कहा कि बोरोबेकरा में कई घर जला दिए गए और दो नागरिक मारे गए. बाद में, अज्ञात आतंकवादियों ने तीन महिलाओं और तीन बच्चों सहित छह लोगों का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी. यह भयावह घटना 11 नवंबर को हुई, जब कुछ अज्ञात सशस्त्र आतंकवादियों ने बोरोबेकरा पुलिस स्टेशन के साथ-साथ जकुराधोर करोंग में स्थित कुछ घरों और दुकानों पर गोलीबारी की. बाद में वहां आग लगा दी गई.
इसके बाद पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें भारी गोलीबारी हुई. बाद में तलाशी अभियान में जले हुए घरों के अंदर से दो लाशें बरामद हुई हैं. बयान में कहा गया है कि एनआईए ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023 और शस्त्र अधिनियम, 1959 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला फिर से दर्ज किया है.
जिरीबाम में CRPF चौकी पर हमला दूसरा मामला जिसमें एनआईए ने जांच शुरू की है, वह 11 नवंबर को जिरीबाम में जकुराधोर करोंग और बोरोबेकरा पुलिस स्टेशनों पर स्थित सीआरपीएफ चौकी पर सशस्त्र आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले से जुड़ा है. हमले में सीआरपीएफ के एक कांस्टेबल को गोली लगी और उसे इलाज के लिए सिलचर ले जाया गया.
चुनाव रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर जिस जन सुराज के सूत्रधार हैं, वह चार सीटों के उपचुनाव से अपने चुनावी डेब्यू में जीरो पर रही. पार्टी के उम्मीदवार तीन सीटों पर तीसरे स्थान पर रहे. एक सीट पर पार्टी चौथे स्थान पर रही. ऐसे प्रदर्शन के बावजूद पीके की पार्टी एनडीए और महागठबंधन के लिए टेंशन क्यों है?
साउथ सिनेमा के सितारे अल्लू अर्जून की फिल्म पुष्पा से सुर्खियों में आए टॉलीवुड एक्टर श्रीतेज पर महिला का शारीरिक और आर्थिक शोषण करने का आरोप लगा है. इस मामले में पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर हैदराबाद के कुकटपल्ली पुलिस स्टेशन में एक्टर के खिलाफ आईपीसी की धारा 69, 115(2) और 318(2) के तहत जीरो एफआईआर दर्ज की गई है.
चिन्मय दास को 25 नवंबर की दोपहर ढाका के हजरत शाहजलाल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी और न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया. इसके बाद जब पुलिस उन्हें वैन में बैठाकर जेल लेकर जा रही थी तो चिन्मय दास ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम किसी राजनीतिक दल या सरकार के खिलाफ नहीं हैं.
यह कॉन्सर्ट बहुत बड़ा हिट रहा था, लेकिन कुछ कारणों से विवादों में घिर गया था. एक एथलीट ने कॉन्सर्ट के अगले दिन अपने फोन में जेएलएन स्टेडियम के अंदर का वीडियो शूट करके सोशल मीडिया पर अपलोड किया था, जिसमें पूरे स्टेडियम में गंदगी पसरी हुई दिख रही थी. एथलेटिक ट्रैक पर पानी की बोलतें, कुर्सियां और अन्य चीजें बिखरी पड़ी थीं.
चंडीगढ़ में मंगलवार तड़के दो नाइट क्लब के बाहर हुए धमाके की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने ली है. सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दोनों ने इस धमाके की जिम्मेदारी ली. सोशल मीडिया पोस्ट पर उन्होंने दावा किया कि जिस सिल्वर रेस्टोरेंट में धमाका किया गया है उसका मालिक रैपर बादशाह है.