'फोन नहीं उठा रहे थे तो कान खोल दिए...', लॉरेंस गैंग ने ली चंडीगढ़ ब्लास्ट की जिम्मेदारी, रैपर बादशाह को दी धमकी
AajTak
चंडीगढ़ में मंगलवार तड़के दो नाइट क्लब के बाहर हुए धमाके की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने ली है. सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दोनों ने इस धमाके की जिम्मेदारी ली. सोशल मीडिया पोस्ट पर उन्होंने दावा किया कि जिस सिल्वर रेस्टोरेंट में धमाका किया गया है उसका मालिक रैपर बादशाह है.
चंडीगढ़ में मंगलवार तड़के दो नाइट क्लब के बाहर हुए धमाके की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने ली है. सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दोनों ने इस धमाके की जिम्मेदारी ली. सोशल मीडिया पोस्ट पर उन्होंने दावा किया कि जिस सिल्वर रेस्टोरेंट में धमाका किया गया है उसका मालिक रैपर बादशाह है.
पोस्ट के जरिए दावा किया गया कि रेस्टोरेंट के मालिक को रंगदारी के लिए कॉल किया गया था लेकिन उसने रिसीव नहीं किया. हालांकि, आज तक सोशल मीडिया पोस्ट की पुष्टि नहीं करता है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दो नाइट क्लब में हुए धमाके
बता दें कि चंडीगढ़ में मंगलवार तड़के दो नाइट क्लबों के बाहर धमाका हुआ था. संदिग्ध हमलावरों ने सेक्टर 26 स्थित नाइट क्लबों की ओर विस्फोटक फेंके.
यह भी पढ़ें: कंधे पर शॉल, हाथ में बम और निशाने पर नाइट क्लब... सामने आया चंडीगढ़ हमले का CCTV फुटेज
कहा जा रहा है कि दो अज्ञात बाइकसवारों ने संदिग्ध विस्फोटक फेंके. संदिग्धों ने मंगलवार तड़के चार बजे के आसपास ये हमला किया. बताया जा रहा है कि ये बहुत ही कम क्षमता का ब्लास्ट था. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है.
चंडीगढ़ में मंगलवार तड़के दो नाइट क्लब के बाहर हुए धमाके की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने ली है. सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दोनों ने इस धमाके की जिम्मेदारी ली. सोशल मीडिया पोस्ट पर उन्होंने दावा किया कि जिस सिल्वर रेस्टोरेंट में धमाका किया गया है उसका मालिक रैपर बादशाह है.
उदयपुर में राजपरिवार का झगड़ा सड़क पर आ गया है. बीती रात सिटी पैलेस के बाहर जमकर हंगामा हुआ।सिटी पैलेस में दर्शन के लिए विश्वराज सिंह मेवाड़ गेट पर ही बैठ गए. आयोजकों के अनुसार उत्तराधिकार दस्तूर के बाद विश्वराज सिंह का सिटी पैलेस में धूंणी दर्शन का कार्यक्रम था जबकि सिटी पैलेस दिवंगत महेंद्र सिंह मेवाड़ के भाई अरविंद सिंह मेवाड़ के कब्जे में है.
संबल में अभी भी हालात सामान्य नहीं हुए हैं. शहर में किसी भी बाहरी के प्रवेश पर रोक लग गया है. इंटरनेट बंद है. स्कूल-कॉलेज भी बंद हैं. हिंसा के बाद से संभल अभी तक संभल नहीं पाया है. संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर बीते दिन हिंसा हुई. हिंसा में कई पुलिस वाले जख्मी हुए तो चार लोगों की मौत हो गई. देखिए VIDEO
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को संगठन के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया. केजरीवाल ने कहा, AAP अपनी ईमानदारी और लोगों के प्यार के कारण मजबूत होकर उभरी है और संविधान और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा, AAP की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि हमने शासन का एक ईमानदार मॉडल दिया.