संभल हिंसा: पोस्टमार्टम में खुलासा, पुलिस की कार्रवाई और सियासत हाई
AajTak
संबल में अभी भी हालात सामान्य नहीं हुए हैं. शहर में किसी भी बाहरी के प्रवेश पर रोक लग गया है. इंटरनेट बंद है. स्कूल-कॉलेज भी बंद हैं. हिंसा के बाद से संभल अभी तक संभल नहीं पाया है. संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर बीते दिन हिंसा हुई. हिंसा में कई पुलिस वाले जख्मी हुए तो चार लोगों की मौत हो गई. देखिए VIDEO
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को संगठन के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया. केजरीवाल ने कहा, AAP अपनी ईमानदारी और लोगों के प्यार के कारण मजबूत होकर उभरी है और संविधान और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा, AAP की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि हमने शासन का एक ईमानदार मॉडल दिया.
Cyclone Alert: तमिलनाडु में तूफान की आहट! तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने दिया ये अपडेट
IMD के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से चक्रवात और उष्णकटिबंधीय तूफान का खतरा बढ़ता दिखाई दे रहा है, जो इस सप्ताह के अंत तक तमिलनाडु तट के लिए खतरा पैदा कर सकता है. मौसम विभाग ने तमिलनाडु में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है.
आम आदमी पार्टी के स्थापना दिवस पर पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने भाषण दिया. उन्होंने कहा कि उनकी चिंता दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के सदस्यों और समर्थकों को बताया कि उन्होंने सत्ता के लिए नहीं, बल्कि गरीबों के लिए राजनीति में प्रवेश किया है. देखें VIDEO
समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने संभल मामले पर सरकार की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि सरकार ने झूठे मुकदमे लगाए और फिर मस्जिद का दोबारा सर्वे क्यों करना? अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी को संविधान का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि हमें संभल जाने से रोका जा रहा है. देखिए VIDEO