'हुनरबाज' के सेट पर Karan Johar ने दी आग लगाने वाली परफॉर्मेंस, 'टिप-टिप बरसा पानी' पर किया डांस
AajTak
कुछ वक्त पहले 'हुनरबाज देश की शान' का मेकिंग वीडियो शेयर करते हुए करण जौहर ने कहा था कि उन्हें हमेशा एक टैलेंट शो के जज की सीट पर बैठना अच्छा लगता है. करण का मानना है कि जज की सीट पर बैठ कर उन्हें देश के कोने-कोने से हुनरबाज लोगों का हुनर देखने का मौका मिलता है.
अपने फैशन सेंस और फिल्मों को लेकर खबरों में रहने वाले करण जौहर जल्द ही टीवी रियलिटी शो जज करते दिखाई देंगे. बिल्कुल सही समझा आपने हम कलर्स टीवी के नये शो 'हुनरबाज' की ही बात कर रहे हैं. करण जौहर के साथ-साथ शो में मिथुन चक्रवर्ती और परिणीति चोपड़ा भी बतौर जज दिखाई देने वाले हैं. कुछ वक्त पहले शो का प्रोमो सामने आया था, जिसमें परिणीति कंटेस्टेंट की स्ट्रगल स्टोरी सुनने के बाद फूट-फूट कर रोती दिखाई दी थीं. वहीं अब शो का दूसरा प्रोमो सामने आया है जिसमें करण जौहर कंटेस्टेंट के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं.