![हिमांशी कोहली ने जीता फैन्स का दिल, रिलीज हुआ 'Meri Tarah' सॉन्ग](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202201/1_1_1-sixteen_nine.jpg)
हिमांशी कोहली ने जीता फैन्स का दिल, रिलीज हुआ 'Meri Tarah' सॉन्ग
AajTak
हिमांश कोहली, गौतम गुलाटी और हेली दारूवाला अभिनीत इस गाने को कुणाल वर्मा ने लिखा है. पायल देव ने इसे कम्पोज किया है. राजस्थान की खूबसूरत जगहों पर शूट किए गए इस गाने को नवजीत बुट्टर ने निर्देशित किया है.
सिंगर जुबिन नौटियाल और पायल देव का सॉन्ग 'मेरी तरह' रिलीज हो चुका है. हिमांश कोहली, गौतम गुलाटी और हेली दारूवाला अभिनीत इस गाने को कुणाल वर्मा ने लिखा है. पायल देव ने इसे कम्पोज किया है. राजस्थान की खूबसूरत जगहों पर शूट किए गए इस गाने को नवजीत बुट्टर ने निर्देशित किया है. भूषण कुमार द्वारा निर्मित 'मेरी तरह' अब सभी के लिए उपलब्ध है.
More Related News