
हादसा नहीं हत्या: Taliban ने Danish Siddiqui को जिंदा पकड़ा, जब पता चला भारतीय है तो गोलियों से भून डाला
Zee News
भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी की मौत को लेकर एक अमेरिकी मैगजीन ने सनसनीखेज खुलासा किया है. मैगजीन ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि तालिबान ने भारतीय के रूप में दानिश की पहचान होने के बाद भी उन्हें मौत के घाट उतार दिया. दानिश किसी हादसे का शिकार नहीं हुए, उन्हें मारा गया है.
वॉशिंगटन: पुलित्जर पुरस्कार विजेता भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी (Pulitzer Prize-Winning Photo Journalist Danish Siddiqui) की अफगानिस्तान में सुनियोजित तरीके से हत्या की गई थी. तालिबान (Taliban) ने जानबूझकर उन्हें मौत के घाट उतारा था. यह सनसनीखेज खुलासा एक अमेरिकी मैगजीन (American Magazine) ने किया है. मैगजीन ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि दानिश सिद्दीकी की मौत अफगानिस्तान (Afghanistan) में किसी गोलीबारी में फंसकर नहीं हुई थी. तालिबान ने मामूली रूप से घायल दानिश को एक स्थानीय मस्जिद पर हमला कर पकड़ा था और भारतीय के रूप में उनकी पहचान होने के बाद भी क्रूरता से हत्या कर दी थी. अमेरिकी मैगजीन ‘वॉशिंगटन एक्जामिनर’ (Washington Examiner) ने गुरुवार को प्रकाशित रिपोर्ट में बताया है कि दानिश सिद्दीकी (Danish Siddiqui) की कंधार शहर के स्पिन बोल्डक जिले में अफगान सैनिकों और तालिबान के बीच संघर्ष को कवर करते समय मौत हुई थी. उस समय वे अफगान नेशनल आर्मी टीम के साथ स्पिन बोल्डक क्षेत्र की यात्रा पर थे. वह पाकिस्तान के साथ लगी सीमा क्रॉसिंग पर नियंत्रण के लिए अफगान बलों और तालिबान के बीच चल रही जंग को कवर करना चाहते थे.