
हल्के कोरोना संक्रमण वाले 25% मरीज एक साल बाद भी लंग्स की बीमारी से परेशान: रिसर्च
Zee News
रिसर्च में हिस्सा लेने वाले शोधकर्ता का कहना है-12 महीने के फॉलो-अप के बाद गंभीर कोविड-19 के मरीजों के पल्मोनरी फंक्शन में सुधार देखने को मिला. वहीं, मध्यम वर्ग के कोविड पीडि़तों में यह सुधार पहले 12 महीनों के बाद कम होने लगा.
लंदन. कोविड-19 महामारी का भयावह दौर भले ही दुनिया से जा चुका हो लेकिन इसके प्रभाव अभी तक बड़े स्तर पर देखे जा रहे हैं. इस नई रिसर्च में खुलासा हुआ है कि हल्के कोरोना संक्रमण वाले 25% मरीज एक साल बाद भी फेफड़ों की बीमारी से पीड़ित रहे.