
हफ्ते में तीन दिन छुट्टी और सिर्फ चार दिन काम, इस देश में कंपनियों को पसंद आई ये योजना
Zee News
सप्ताह में चार दिन काम और तीन दिन छुट्टी का वर्क मॉडल को लेकर काफी चर्चा होती आई है. काम प्रभावित होने की आशंका से इतर यह मॉडल सफल साबित हो रहा है और लगभग 95 फीसदी कंपनियां इस वर्क मॉडल के पक्ष में हैं. ऐसा इसको लेकर आए परिणामों के बाद हुआ है.
नई दिल्लीः सप्ताह में चार दिन काम और तीन दिन छुट्टी का वर्क मॉडल को लेकर काफी चर्चा होती आई है. काम प्रभावित होने की आशंका से इतर यह मॉडल सफल साबित हो रहा है और लगभग 95 फीसदी कंपनियां इस वर्क मॉडल के पक्ष में हैं. ऐसा इसको लेकर आए परिणामों के बाद हुआ है.
सफल घोषित हुई 'पायलट योजना' दरअसल, काम करने लेकर आयोजित विश्व की सबसे बड़ी ‘पायलट योजना’ के मंगलवार को प्रकाशित निष्कर्ष में इसे सफल घोषित किया गया है. इस परीक्षण में शामिल अधिकतर कंपनियों ने कहा कि वे चार दिवसीय कार्य सप्ताह के इस मॉडल को जारी रखेंगी.