![स्वाइन फ्लू के H1N2 स्ट्रेन ने बढ़ाई चिंता; इंसान में भी फैला, जानें- इस वायरस के लक्षण](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2023/11/28/2489783-virus.jpg)
स्वाइन फ्लू के H1N2 स्ट्रेन ने बढ़ाई चिंता; इंसान में भी फैला, जानें- इस वायरस के लक्षण
Zee News
H1N2 Virus Strain: इस वायरस का पहली बार पता तब चला जब यॉर्कशायर में रहने वाले शख्स को सांस लेने में समस्या होने लगी और वह फिर सामान्य चिकित्सक के पास गया. UKHSA के अनुसार, वे अभी भी पता लगा रहे हैं कि वे वायरस से कैसे संक्रमित हुए क्योंकि उन्होंने सूअरों के साथ कभी कोई नजदीकी नहीं देखी है.
H1N2 Virus Strain: पहली बार, नियमित फ्लू स्क्रीनिंग टेस्ट के दौरान मनुष्यों में स्वाइन फ्लू के A(H1N2)v स्ट्रेन की पहचान की गई है. यूके में एक व्यक्ति H1N2 वायरस से संक्रमित पाया गया है. ऐसे में यूके स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (UKHSA) चिंतित है. उत्तरी यॉर्कशायर के व्यक्ति में सूअरों में पाए जाने वाले वायरस के समान फ्लू दर्ज किया गया है.
More Related News