'स्त्री 2' 8 दिन में कमा डाले 300 करोड़, बनी साल की टॉप फिल्म, तोड़े KGF 2-बाहुबली 2 के रिकॉर्ड
AajTak
स्वतंत्रता दिवस और रक्षा बंधन का पूरा फायदा उठाने वाली 'स्त्री 2' ने वीकेंड में तो जमकर कमाई की ही. साथ ही, पॉजिटिव रिव्यूज और जनता के बेहद पॉजिटिव रिस्पॉन्स ने फिल्म को वर्किंग डेज में भी बॉक्स ऑफिस दमदार बनाए रखा. अब फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ा लैंडमार्क पार कर लिया है.
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' ने पहले ही दिन दिखा दिया था कि ये कितनी तगड़ी कमाई करने वाली है. गुरुवार को रिलीज हुई ये फिल्म पहले ही दिन से रिकॉर्डतोड़ बिजनेस कर रही है.
स्वतंत्रता दिवस और रक्षा बंधन का पूरा फायदा उठाने वाली 'स्त्री 2' ने वीकेंड में तो जमकर कमाई की ही. साथ ही, पॉजिटिव रिव्यूज और जनता के बेहद पॉजिटिव रिस्पॉन्स ने फिल्म को वर्किंग डेज में भी बॉक्स ऑफिस दमदार बनाए रखा. अब गुरुवार के कलेक्शन के साथ फिल्म ने कमाई के बड़े लैंडमार्क पार कर लिए हैं और इस साल की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गई है.
पहुंची 300 करोड़ पार बुधवार को 20.40 करोड़ के कलेक्शन के बाद 'स्त्री 2' ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 289.60 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया था. रिलीज के 8वें दिन यानी गुरुवार को भी फिल्म दर्शकों को जमकर थिएटर्स तक खींचने में कामयाब रही.
ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि फिल्म ने गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर 18.20 करोड़ रुपये कमाए. इसके साथ ही फिल्म का नेट इंडिया कलेक्शन 300 करोड़ का बड़ा आंकड़ा पार कर चुका है. 8 दिन में 'स्त्री 2' ने 307.80 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
साल की सबसे बड़ी फिल्म, तोड़े बड़े रिकॉर्ड 'स्त्री 2' ने कई सालों तक हिंदी की सबसे बड़ी फिल्म रही 'बाहुबली 2' और यश की धमाकेदार फिल्म 'KGF चैप्टर 2' से तेज 300 करोड़ रुपये कमाए हैं. जहां 'बाहुबली 2' ने 300 करोड़ कमाने में 10 दिन लिए थे, वहीं 'KGF चैप्टर 2' ने ये आंकड़ा 11 दिन में पार किया था. जबकि 'स्त्री 2' ने 8 ही दिन में 300 करोड़ कमाए हैं.
सनी देओल की तूफानी कमाई करने वाली फिल्म 'गदर 2' को भी 300 करोड़ पार करने में 8 ही दिन लगे थे. इस बॉक्स ऑफिस लैंडमार्क तक पहुंचने वाली सबसे तेज फिल्म शाहरुख खान की 'जवान' है, जिसे 6 दिन लगे थे. जबकि शाहरुख की ही 'पठान' और रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर 'एनिमल' ने 7 दिन में 300 करोड़ कमाए थे.