स्टार्ट अप्स को लेकर क्या है सरकार का प्लान, जिससे रोजगार को मिलेगा बढ़ावा; केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी
Zee News
केंद्र सरकार धन और रोजगार सृजित करने के लिए उद्योग संचालित स्टार्ट-अप्स को बढ़ावा देगी. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इम्यूनोलॉजी, एनआईआई, दिल्ली में केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने यह बात कही. केंद्र सरकार के मुताबिक स्टार्ट-अप्स बूम को बरकरार रखने के लिए उद्योगों की ओर से समान साझेदारी और जिम्मेदारी के साथ समान हिस्सेदारी करने का आह्वान किया गया.
नई दिल्ली: केंद्र सरकार धन और रोजगार सृजित करने के लिए उद्योग संचालित स्टार्ट-अप्स को बढ़ावा देगी. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इम्यूनोलॉजी, एनआईआई, दिल्ली में केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने यह बात कही. केंद्र सरकार के मुताबिक स्टार्ट-अप्स बूम को बरकरार रखने के लिए उद्योगों की ओर से समान साझेदारी और जिम्मेदारी के साथ समान हिस्सेदारी करने का आह्वान किया गया.
धन की कमी नहीं होने देगी सरकार: मंत्री उन्होंने कहा कि यदि उद्योग शुरू से ही थीम/विषय/उत्पाद की पहचान करेगा और सरकार के साथ समानता का निवेश करेगा तो स्टार्ट-अप्स टिकाऊ हो जाएंगे. उन्होंने यह आश्वासन भी दिया कि देश में 'नवाचार इको-सिस्टम' को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार के तहत धन की कमी नहीं रहेगी.