स्क्रीन टेस्ट में फेल सलमान खान, रिजेक्ट हुई थी स्क्रिप्ट, फिर कैसे 'मैंने प्यार किया' बनी आइकॉनिक फिल्म?
AajTak
'मैंने प्यार किया', 90 के दशक की एक ऐसी आइकॉनिक फिल्म है, जिसे लोग आज भी देखना पसंद करते हैं. फिल्ममेकर सूरज बड़जात्या ने बताया कि शुरुआत में फिल्म की स्क्रिप्ट रिजेक्ट हो चुकी थी. यही नहीं सलमान खान भी अपने स्क्रीन टेस्ट में फेल हो गए थे. तो फिर कैसे ये फिल्म आइकॉनिक फिल्मों में शुमार हुई? जानें!
सूरज बड़जात्या की फिल्म 'मैंने प्यार किया' 90 के दशक की सुपरहिट फिल्मों में से एक है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 28 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं प्रेम के किरदार को निभाकर सलमान खान ने रातोंरात लोगों के दिलों में खास जगह बना ली थी. भाग्यश्री के साथ उनकी जोड़ी को भी काफी पसंद किया गया. आज भी इस फिल्म को कई लोग देखना पसंद करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि 'मैंने प्यार किया' के लिए सलमान खान मेकर्स पहली पसंद नहीं थे और ना ही फिल्म की स्क्रिप्ट पहली बार में पसंद की गई थी.
रिजेक्ट हो गई थी 'मैंने प्यार किया' की स्क्रिप्ट
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे से बातचीत में फिल्ममेकर सूरज बड़जात्या ने बताया कि फिल्म भले ही हिट रही है, लेकिन पहले किसी को इसकी स्क्रिप्ट पर भरोसा नहीं था. इसे लिखने में उन्हें दो साल लगे थे. सूरज ने कहा- 21 साल की उम्र में मैंने इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिखने की शुरुआत की. लेकिन मैं आपको एक मजेदार बात बता दूं कि पहली स्क्रिप्ट रिजेक्ट कर दी गई थी. मुझे दो साल लगे फिर से इसे लिखने में. ये सफर आसान नहीं था. राजश्री प्रोडक्शन हाउस की पिछली फिल्म फ्लॉप हो चुकी थी. हम काफी नुकसान से गुजर रहे थे. कोई एक्टर हमारे साथ काम नहीं करना चाहता था.
स्क्रीन टेस्ट में रिजेक्ट हो गए थे सलमान खान
सूरज ने बातचीत में आगे बताया कि कैसे उन्हें इस फिल्म का सही एक्टर मिला. कैसे सलमान इस फिल्म में प्रेम के किरदार के लिए साइन किए गए. सूरज ने कहा- एक दिन हमारी मुलाकात एक यंग मैन से हुई, जिसे स्क्रीन टेस्ट के दौरान ही रिजेक्ट कर दिया गया. लेकिन उसमें कोई तो खास बात थी. इसलिए पांच महीने बाद हमने उसे वापस बुलाया. और वो यंग मैन और कोई नहीं सलमान खान हैं.
सूरज ने बताया कि स्क्रिप्ट तैयार थी, और कास्ट भी रेडी थी, लेकिन हमारे पास पैसे नहीं थे. पर हम जानते थे कि फिल्म चलेगी. तो मेरे पिताजी ने पैसे उधार लिए. फिल्म की शूटिंग शुरू हुई, और उसके बाद तो सारा ही किस्सा हमें पता है. ये सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि आइकॉनिक फिल्म साबित हुई. इतने सालों के बाद भी लोग मुझे कहते हैं कि हम आज भी उस मूवी को देखते हैं. सूरज ने कहा कि मेरी हालिया फिल्म ऊंचाई भी इसी तरह की फिल्म है, जो दोस्ती और आपसी अपनेपन पर आधारित है.
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने रविवार को वर्ल्डवाइड मार्केट में 800 करोड़ कमा लिए हैं. सबसे मजेदार बात ये है कि अल्लू की फिल्म का हिंदी कलेक्शन तेलुगू वर्जन से बढ़िया है. रविवार को जहां पुष्पा ने हिंदी में 85 करोड़ कमाए, वहीं तेलुगू भाषा में 44 करोड़ की कमाई की. इससे साफ जाहिर है अल्लू का क्रेज हिंदी ऑडियंस के बीच जबरदस्त है.