
सोलर सिस्टम में दिलचस्प खोज कर रहे ये 26 यान, सामने आईं अहम जानकारियां
Zee News
26 अंतरिक्ष यानों में लंबे मिशन पर निकले वोएजर 1 और 2 जैसे यान शामिल हैं, जो पिछले 40 से अधिक वर्षों से काम कर रहे हैं.
मेलबर्न: पिछले महीने, चीन ने मंगल ग्रह पर ज़ूरोंग रोवर को सफलतापूर्वक उतारा और तैनात किया. इस तरह वह लाल ग्रह की सतह पर रोवर उतारने वाला दूसरा देश बन गया. पिछले साल अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात और चीन ने पृथ्वी से कम दूरी के कारण यात्रा पर लगने वाले अपेक्षाकृत कम समय का फायदा उठाते हुए मंगल पर अपने मिशन भेजे. अब सवाल यह पैदा होता है कि ग्रहों पर शोध करने वाले अधिकांश वैज्ञानिक मंगल पर जाने को लेकर इतने जुनूनी क्यों हैं? इस एक ग्रह पर इतना समय और पैसा क्यों खर्च किया जा रहा है, जबकि हमारे सौर मंडल में कम से कम सात अन्य ग्रह, 200 से अधिक चंद्रमा, अनगिनत क्षुद्रग्रह, और इसके अलावा और भी बहुत कुछ है.