
सैनिकों की वापसी के बावजूद India-China में Tension बरकरार, US Intelligence Report में जताई गई चिंता
Zee News
रिपोर्ट में पिछले साल से भारत-चीन सीमा पर पनपे विवाद और दोनों देशों के बीच 1975 के बाद हुई खूनी झड़प को काफी गंभीर बताया गया है. वहीं, एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि भारत और पाकिस्तान में तनाव बढ़ता है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के सैन्य कार्रवाई करने की ज्यादा संभावना है.
वॉशिंगटन: भारत और चीन (India-China) ने सीमा विवाद (Border Dispute) हल करने के लिए भले ही कई इलाकों से अपने सैनिकों को हटा लिया हो, लेकिन दोनों देशों में तनाव अभी भी बरकरार है. एक अमेरिकी इंटेलीजेंस रिपोर्ट (US Intelligence Report) में भारत-चीन के मौजूदा हालातों पर चिंता जाहिर की गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि सीमा पर टकराव वाले कुछ बिंदुओं से सेनाएं पीछे करने के बावजूद दोनों देशों के बीच भारी तनाव है. दशकों बाद नई दिल्ली और बीजिंग के बीच इस तरह के विस्फोटक हालात बने हैं. अमेरिका के ‘ऑफिस ऑफ डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलीजेंस’ की सालाना रिपोर्ट के अनुसार, भारत और चीन में कई दौर की बातचीत के बाद फरवरी के मध्य में कुछ स्थानों से सेनाएं पीछे हटी हैं, जो सकारात्मक बदलाव है लेकिन दोनों देशों में तनाव अभी भी बरकरार है. बता दें कि यह रिपोर्ट विश्वव्यापी खतरों का आकलन करने के लिए हर साल तैयार की जाती है और इस संबंध में अमेरिकी राष्ट्रपति को अवगत कराया जाता है.