सेट पर शराब पीकर आते थे Saif Ali Khan! अफवाहों पर बोले एक्टर- 'मुझे काम मिलना बंद हो गया था'
AajTak
एक दौर था जब सैफ अली खान एक स्पॉइल्ड किड माने जाते थे. कहा जाता था कि सैफ अपने काम को लेकर उस समय कभी सीरियस नहीं थे. इसी वजह से सैफ को दो फिल्मों से निकाला भी गया था. अफवाहें थी कि सेट पर उनका बिहेवियर अच्छा नहीं होता था. वो शराब पीकर सेट पर आते थे.
बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान का फिल्म इंडस्ट्री में सफर कभी सीधा और साफ नहीं रहा है. अपनी एक्टिंग स्किल्स को निखारने से पहले उनकी इमेज पर कई दाग लगे. उनके प्रोफेशनल बिहेवियर को लेकर हमेशा ही सवाल उठते रहे थे. इस वजह से उनके करियर पर कई बार ब्रेक भी लगे.
स्पॉइल्ड किड सैफ सैफ ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू 1993 में किया था. मई के महीने में उनकी दो फिल्में रिलीज हुई थी, यश चोपड़ा की परंपरा और उमेश मेहरा की आशिक आवारा. सैफ इससे पहले ही डेब्यू कर सकते थे. लेकिन एक अफवाह की वजह से उन्हें उस फिल्म से निकाल दिया गया था. वो एक स्पॉइल्ड किड माने जाते थे. कहा जाता था कि सैफ अपने काम को लेकर उस समय कभी सीरियस नहीं थे. इन दो फिल्मों से पहले सैफ को दो फिल्मों से निकाला गया था. अफवाहें थी कि सेट पर उनका बिहेवियर अच्छा नहीं होता था.
प्रोड्यूसर और डायरेक्टर सैफ की आदतों से परेशान हो जाया करते थे. सेट पर ऐसी अफवाहें थी कि सैफ शराब पीकर शूटिंग करने आया करते थे. एक पोर्टल को दिए पुराने इंटरव्यू में सैफ इस बारे में बात करते भी नजर आए. सैफ ने कहा-''पता नहीं कहां से ये सब बातें उठने लग गईं. मैंने तो कभी नहीं सुना कि राहुल रवैल ने ऐसा कहा हो कि बेखुदी से मुझे इसलिए निकाला गया क्योंकि मैं शराब पीकर आता था. ये सब सेट पर किसी ने अफवाह उड़ा दी तभी से सब मैगजीन में छपने लगा है. हां मुझे ये पता है कि उन्हें ये लगा था कि मैं अपने काम को लेकर सीरियस नहीं हूं. जो कि बिल्कुल गलत है. मुझे इस बात से बुरा लगा था. कोई डायरेक्टर मेरे साथ काम नहीं करना चाहता था, उसके बाद से.''
सैफ का डूबा करियर
सैफ ने आगे कहा- ''राहुल जी कि फिल्म मेरे हाथ से जाना मेरा ही लॉस था. मेरे ही करियर पर असर पड़ा. मेरे पास से एक अच्छी फिल्म चली गई. लेकिन सती शौरी की फिल्म से मुझे निकाला नहीं गया था. उनके साथ कॉन्ट्रेक्ट ही 6 महीने का हुआ था. जिसमें लिखा था ये फिल्म मैं डायरेक्टर आनंद महेंद्रू और प्रोड्यूसर सती शौरी के साथ करूंगा. लेकिन जब तक वो फिल्म फ्लोर पर आती इससे पहले ही डायरेक्टर ने बैक आउट कर लिया. हर कोई फिर अलग अलग काम कर रहा था. वहां सब कुछ हो रहा सिवाए फिल्म बनने के.''
हालांकि सैफ के करियर पर इन बातों से काफी असर पड़ा था. लेकिन रुक-रुक कर ही सही उनके करियर को उड़ान मिली. सैफ चॉकलेटी बॉय के रूप में 90 के दशक में काफी हिट हुए लेकिन उसके बाद लंबे समय तक उनकी फिल्में कोई खास कमाल नहीं कर पाई. 2001 में आई फरहान अख्तर की दिल चाहता है से उनके करियर को वापस बूस्ट मिल पाया. सैफ अली खान जल्द ही विक्रम वेधा में ऋतिक रोशन के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आएंगे. फिल्म सितंबर 30 को रिलीज होगी.