
सूर्य के पोल से निकला 'पृथ्वी से दोगुना बड़ा विस्फोट', कभी नहीं देखी होंगी ऐसी तस्वीरें
Zee News
वैज्ञानिकों के मुताबिक सूर्य की ऐसी तस्वीरें पहले कभी नहीं आई हैं. सूर्य के करीब उड़ान भरने वाले अंतरिक्ष यान सोलर ऑर्बिटर ने 26 मार्च को ये तस्वीरें खींची हैं.
लंदन: सूर्य की नई तस्वीरें सामने आई हैं जिन्होंने वैज्ञानिकों को चौंका दिया है. सूर्य के करीब उड़ान भरने वाले अंतरिक्ष यान सोलर ऑर्बिटर ने 26 मार्च को ये तस्वीरें खींची हैं. सूर्य से पृथ्वी की एक तिहाई दूरी के भीतर आने के बाद यान ने ये तस्वीरें ली हैं.
वैज्ञानिकों के मुताबिक सूर्य की ऐसी तस्वीरें पहले कभी नहीं आई हैं. तस्वीरें देखने पर लगता है कि सूर्य की सतह पर लगातार विस्फोट हो रहे हैं. सोलर ऑर्बिटर ने सूर्य के ध्रुव की एक रहस्यमयी घटना को कैद किया जिसके बारे में वैज्ञानिकों को कुछ नहीं पता. ध्रुव पर मौजूद यह पैच इतना बड़ा है कि इसमें दो पृथ्वी समा सकती है.शक्तिशाली फ्लेयर्स और सूर्य के पार 15,000 मील तक फैले 'स्पाइक्स' के पैच को 'हेजहोग' कहा गया है.