सूर्य का 'डेड स्पॉट' हुआ जीवित, 14 अप्रैल को धरती से टकराएगी प्लाज्मा बॉल
Zee News
स्पेसवेदर डॉट कॉम के मुताबिक सूर्य के इस डेड स्पाट के जीवित होने से हमारे इस तारे पर उथलपुथल शुरू हुई है और उसकी कोर से कोरोनल मास इजेक्शन हुआ है, जिससे प्लाज्मा बॉल निकली है जो 14 अप्रैल को हमारी पृथ्वी से टकराएगी.
वाशिंगटन: अंतरिक्ष रहस्यों का अनंत भंडार है, जहां आश्चर्यजनक घटनाएं हर रोज घटित होती है. ऐसी एक घटना घटी और सूर्य का मृत पड़ा एक धब्बा (डेड सन स्पाट) महीनों बाद जीवित हो गया है. इस जिंदा हुए धब्बे का नाम AR2987 है. बताया जा रहा है कि इस प्लाज्मा बॉल के साथ ढेर सारा रेडिएशन धरती की ओर आ रहा है.
सूर्य पर शुरू हुई उथलपुथल स्पेसवेदर डॉट कॉम के मुताबिक सूर्य के इस डेड स्पाट के जीवित होने से हमारे इस तारे पर उथलपुथल शुरू हुई है और उसकी कोर से कोरोनल मास इजेक्शन हुआ है, जिससे प्लाज्मा बॉल निकली है जो 14 अप्रैल को हमारी पृथ्वी से टकराएगी.