![सुपरस्टार सूर्या ने खरीदा 70 करोड़ का बंगला? पत्नी संग परमानेंट मुंबई शिफ्ट होने का प्लान](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202303/suriya-sixteen_nine.jpg)
सुपरस्टार सूर्या ने खरीदा 70 करोड़ का बंगला? पत्नी संग परमानेंट मुंबई शिफ्ट होने का प्लान
AajTak
रिपोर्ट्स की मानें तो सूर्या का नया घर उनके पेरेंट्स के लिए गेस्ट हाउस की तरह होने वाला है. इसके अलावा उनकी बहन ब्रिंदा और भाई कार्ती और उनके परिवार के लिए भी यह एक गेस्ट हाउस ही होगा. घर इतना बड़ा है कि अंदर पार्टीज का अच्छा- खासा इंतजाम किया जा सकता है.
तमिल सिनेमा के दिल की धड़कन, सूर्या ने एक बड़ा कदम उठाया है. इसी के चलते एक्टर हेडलाइन्स में भी आ गए हैं. दरअसल, सूर्या ने चेन्नई से मुंबई शिफ्ट कर लिया है, वह भी पूरी फैमिली के साथ. पत्नी ज्योतिका, बच्चे, दीया और देव के साथ सूर्या 'सिटी ऑफ ड्रीम्स' परमानेंटली शिफ्ट हो चुके हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो सूर्या ने मुंबई में जिस फ्लैट में शिफ्ट किया है, वह करोड़ों का है. वैसे सूर्या का एक फ्लैट मुंबई में पहले से था, पर परिवार के साथ वह इसमें शिफ्ट नहीं हुए हैं. मुंबई के पॉश एरिया में फ्लैट खरीदकर सूर्या ने फैमिली के साथ शिफ्ट किया है. कहा यह भी जा रहा है कि सूर्या ने जो फ्लैट खरीदा है, उसकी कीमत 70 करोड़ रुपये है.
सूर्या ने खरीदा मुंबई में घर इंडिया ग्लिट्ज के मुताबिक, सूर्या का नया घर 9 हजार स्क्वायर फीट एरिया में बना है. जिस बिल्डिंग में सूर्या ने घर लिया है, उसकी सिक्योरिटी काफी जबरदस्त बताई जा रही है. घर के अंदर काफी अच्छे एरिया में गार्डन बना है. इसके अलावा एक्टर के नाम पर कई पार्किंग लॉट्स खरीदे गए हैं. कहा जा रहा है कि सूर्या के पड़ोसी कई बॉलीवुड स्टार हैं. साथ ही कुछ पॉपुलर राजनेता भी इनके पड़ोसियों में गिने जाने वाले हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो सूर्या का नया घर उनके पेरेंट्स के लिए गेस्ट हाउस की तरह होने वाला है. इसके अलावा इनके बहन ब्रिंदा और भाई कार्ती और उनके परिवार के लिए भी यह एक गेस्ट हाउस ही होगा. घर इतना बड़ा है कि अंदर पार्टीज का अच्छा- खासा इंतजाम किया जा सकता है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सूर्या इस समय अपनी एक्शन- एडवेंटर फिल्म 'सूर्या 42' की तैयारियों में व्यस्त चल रहे हैं. यह फिल्म में 5 अवतार में नजर आने वाले हैं. Venkaater, Arathar, Mandaankar, Mukaatar, और Perumanathar, सूर्या के ये पांच अवतार होंगे. फिल्म में बॉलीवुड की फेवरेट हीरोइन दिशा पाटनी भी नजर आने वाली हैं. एक्ट्रेस ने बीते साल एक इंटरव्यू में इस फिल्म का हिस्सा बनने को लेकर एक्साइटमेंट जाहिर की थी. फिल्म का निर्देशन Siruthai Siva संभालने वाले हैं. कहा जा रहा है कि सूर्या की यह फिल्म 10 भाषाओं में इंडिया और वर्ल्डवाइड रिलीज होगी. साथ ही इसे 2डी और 3डी फॉर्मेट में रिलीज किया जाएगा. यानी की यह बहुत बड़े पैमाने पर बनने वाली फिल्म है.