![सीधे नरक में ले जाते हैं ये सात दरवाजे, जानिए क्या कहते हैं लोग](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/10/20/949699-door-of-hell.jpg)
सीधे नरक में ले जाते हैं ये सात दरवाजे, जानिए क्या कहते हैं लोग
Zee News
Seven gate of hell in Earth: कई लोगों का दावा है कि उन्होंने नरक के दरवाजे खोज निकाले हैं. यहां बताते हैं आपको ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में जिन्हें नरक के दरवाजे कहा जाता है. दुनिया भर में स्थित ये लोकेशन काफी मशहूर हैं.
नई दिल्ली: स्वर्ग (Heaven) और नरक (Hell) की अवधारणा बहुत व्यापक है. वहीं बहुत से लोग इस धरती के अलावा दूसरी दुनिया जैसी बातों पर विश्वास करते हैं. कुछ लोग इसे धर्म और आध्यात्म से जोड़ते हैं. तो कुछ लोगों का मानना है कि दूसरी दुनिया यानी नरक का रास्ता इसी दुनिया से होकर जाता है.
ऐसे में कई लोगों का दावा है कि उन्होंने नरक के दरवाजे खोज निकाले हैं. यहां बताते हैं आपको ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में जिन्हें नरक के दरवाजे कहा जाता है.
More Related News