सिद्धांत को डेट कर रहीं अमिताभ की नातिन नव्या नवेली, पैपराजी को देख छिपाया चेहरा!
AajTak
फिल्म गली बॉय फेम सिद्धांत और अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा के अफेयर के चर्चे तब से उड़ने लगे थे इन दोनों का एक रैनडम चैट सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. इसके बाद से ही दोनों को एक दूसरे के पोस्ट पर कमेंट करते देखा गया है.
बॉलीवुड के गलियारों में किसी भी सेलेब के अफेयर की खबरें देर से ही सही सामने आ ही जाती है. भई अब फैंस को फेवरेट एक्टर्स के बारे में जानने का क्रेज ही इतना होता है कि कहीं ना कहीं से कोई ना कोई लूप खोज ही निकालते हैं. फिर हमारे पैपराजी किस दिन काम आएंगे. सेलेब्स के फोटो की तलाश में निकले पैप्स के सामने इस बार वो यंग कपल पड़ा, जिनके अफेयर की खबरें अब तक रूमर्स ही हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं सिद्धांत चतुर्वेदी और नव्या नवेली नंदा की.
एक कार में स्पॉट हुए नव्या और सिद्धांत! वेल, खबरें तो ऐसी ही हैं कि नव्या और सिद्धांत को एक ही कार में स्पॉट किया गया. ईटाइम्स की रिपोर्ट को मानें तो सिद्धांत चतुर्वेदी और नव्या नवेली को मुंबई में एक साथ देखा गया था. जाहिर नव्या नहीं चाहती कि उनके रिश्ते का खुलासा हो, और पैप्स उनकी फोटो क्लिक करे, इसलिए उन्होंने अपना चेहरा एक पिंक कलर के स्कार्फ से ढक लिया.
सिद्धांत वहीं एक प्रोड्यूसर से मिलने शहर में आए हुए थे. जैसे ही उनकी कार पीछे हुई, फोटोग्राफर्स ने नोटिस किया कि उनकी कार की बैक सीट पर कोई बैठा है. इससे पहले कि पैपराजी उनकी फोटो क्लिक कर पाते उससे पहले ही उस शख्स ने अपना चेहरा ढक लिया. इसके बाद सिद्धांत जल्दी से कार में बैठे और वहां से निकल गए. इस इंसीडेंट के बाद से नव्या और सिद्धांत के अफेयर की चर्चा पर और भी पंख लग गए हैं.
फिल्म गली बॉय फेम सिद्धांत और अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा के अफेयर के चर्चे तब से उड़ने लगे थे इन दोनों का एक रैनडम चैट सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. इसके बाद से ही दोनों को एक दूसरे के पोस्ट पर कमेंट करते देखा गया है. जिसके बाद ये मान लेना मुश्किल नहीं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. वहीं कुछ ही दिनों पहले दोनों ने सेम वेकेशन डेस्टीनेशन की अलग-अलग फोटोज शेयर की थी, जिससे फैंस का शक और बढ़ गया. हालांकि, सिद्धांत और नव्या दोनों ने ही इस बात पर अभी तक कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो नव्या एक बिजनेस वुमन हैं और अपने काम के लिए काफी पेशनेट हैं. सिद्धांत चतुर्वेदी बॉलीवुड के उभरते सितारे माने जाते हैं. गली बॉय के बाद एक्टर की दीपिका पादुकोण के साथ गहराइयां रिलीज हुई थी. सिद्धांत की अगली फिल्म फोन भूत है, जिसमें उनके साथ ईशान खट्टर और कटरीना कैफ भी नजर आएंगे.