![सास ने की शादी वाले दिन ही बहू को मारने की कोशिश, अपनाया ये अजीब तरीका](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/09/05/915013-mother-in-law-allegedly-tried-to-poison-the-bride.jpg)
सास ने की शादी वाले दिन ही बहू को मारने की कोशिश, अपनाया ये अजीब तरीका
Zee News
दूल्हे की मां ने शादी की रात को ही फंक्शन के दौरान दुल्हन को मारने की कोशिश की. दूल्हे ने बताया की उसकी मां को ये रिश्ता पसंद नहीं था.
नई दिल्ली: दुनियाभर में अजीबोगरीब घटनाएं होती रहती हैं. ऐसी ही एक खबर यूके (UK) से सामने आई है, जहां एक सास ने अपनी होने वाली बहू को शादी (Wedding) में मारने की कोशिश की. दुल्हन को मारने के लिए उसने जिस पैतरे को अपनाया उसे जानकर हैरानी होगी. दरअसल महिला ने दुल्हन को कपकेक (Cupkake) खिलाकर मारने की कोशिश की, ये बात सुनने में थोड़ी अजीब जरूर है लेकिन एकदम सच है. इस घटना की जानकारी यूके की टिकटॉकर कैली ने एक वीडियो शेयर करते हुए दी. ये वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गया. द सन में छपी एक खबर के अनुसार कैली ने "mistake or sabotage" नाम से एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि शादी समारोह के दौरान एक सास ने अपनी होने वाली बहू को हॉस्पिटल भेजने का इंतजाम कर लिया था. कैली दावा करती हैं कि उनके पास एक नोट है जिससे पता चलता है कि दुल्हन को कोकोनट से सिरियस एलर्जी है. पेस्ट्री शॉप वालों को ये पता था कि केक में कोकोनट नहीं है इसलिए उन्होंने उसको सर्व किया. रिसेप्शन डिनर के बीच उनके शादी वाले केक के अलावा कैली ने कपकेक को देखा, जिसे उन्होंने ऑर्डर नहीं किया था. दूल्हे की मां ने बताया कि वो केक उन्होंने ऑर्डर किया है, ताकि किसी के पास केक की कमी न पड़े.More Related News