
सालों से घर में टंगी पुरानी पेंटिग निकली बेहद खास, नीलाम कर महिला बनी करोड़पति
Zee News
फ्रांस की एक महिला के घर में कई सालों से किचन में एक पेंटिंग टंगी हुई थी. महिला की आर्थिक स्थिति काफी खराब थी. लेकिन जब उस महिला ने अपनी पेंटिंग बेची तो वो करोड़ों में बिकी.
पेरिस: एक कहावत है कि जब ऊपर वाला बरसाता है तो झोली भी छोटी पड़ जाती है. ये कहावत फ्रांस की रहने वाली एक महिला के ऊपर सटीक बैठती है. इस साधारण सी महिला का जीवन बहुत ही गरीबी में बीत रहा था. कई बार तो उसके पास खाने-पीने के लिए पैसे नहीं होते थे. लेकिन उसे अंदाजा तक नहीं था कि उसके घर में ही करोड़ों का खजाना है. दरअसल उस महिला के घर में ही करोड़ों की बेशकीमती (Painting Worth Millions) चीज रखी हुई थी, लेकिन किसी को इसकी भनक भी नहीं थी.
मामला फ्रांस (France) के उत्तरी भाग के कॉम्पैनियन से सामने आया है. वहां की एक बुजुर्ग महिला के घर के किचन में सालों से एक पेंटिंग टंगी हुई थी. घर के किसी भी सदस्य को अंदाजा तक नहीं था कि एक दिन यही नजरअंदाज होती पेंटिंग उनके जीवन को चमका देगी. ये 13वीं शताब्दी का रेयर पेंटिंग जो कि चूल्हे के ऊपर लग होने की वजह से धुएं से काली हो रही थी. लेकिन ये कोई आम पेंटिंग नहीं थी जिसे कि अब करीब 188 करोड़ रुपए में बेचा गया है.