'सालार' के टलने से 'एनिमल' का नुकसान? रिलीज डेट के खेल में मिस हुआ बंपर कमाई का चांस!
AajTak
प्रभास की अगली फिल्म 'सालार' के लिए जनता में तगड़ी एक्साइटमेंट थी. लेकिन अब रिपोर्ट्स हैं कि फिल्म टाली जा रही है. इस साल बदलती रिलीज डेट्स ने दर्शकों के सब्र का काफी इम्तिहान लिया है. 'सालार' के मेकर्स अगर पहले फिल्म टाल देते तो रणबीर कपूर की 'एनिमल' का भला हो सकता था. आइए बताते हैं कैसे.
पैन इंडिया स्टार प्रभास की फिल्म 'सालार', उन फिल्मों में से एक है जिनका इंतजार जनता पिछले साल से ही बेसब्री से कर रही है. 'KGF' फ्रैंचाइजी के डायरेक्टर प्रभास नील की फिल्म में मेकर्स ने प्रभास को ऐसे एक्शन अवतार में दिखाने का वादा, जैसा उन्होंने पहले कभी नहीं निभाया. 'KGF' से कनेक्शन होने की उम्मीद ने सिनेमा फैन्स को इस फिल्म के लिए और भी ज्यादा बेसब्र कर रखा है. जनता किस शिद्दत से 'सालार' का इंतजार कर रही है, इसका एक सबूत फिल्म का टीजर रिलीज होने पर मिला.
6 जुलाई को 'सालार' का टीजर रिलीज किया गया. दर्शकों की एक्साइटमेंट ऐसी थी कि पहले 24 घंटे में ही इस टीजर को 83 मिलियन से ज्यादा यूट्यूब व्यूज मिल गए. ये पहले 24 घंटे में, किसी भी इंडियन फिल्म का सबसे ज्यादा देखा गया टीजर बन गया. टीजर देखने के बाद जनता टकटकी लगाए, फिल्म की रिलीज डेट 28 सितंबर का इंतजार करने लगी. मगर रिपोर्ट्स कहती हैं कि 'सालार' की रिलीज टाली जा रही है. ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि 'सालार' के पोस्ट प्रोडक्शन में समय लग रहा है जिसके लिए मेकर्स ने फिल्म टाली है और अब इसे नवंबर में रिलीज किया जाएगा.
सोशल मीडिया पर इस खबर पर फैन्स के कई तीखे रिएक्शन भी सामने आए. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक यूजर ने लिखा, 'टीम सालार को न सिर्फ फैन्स बल्कि पूरी इंडियन इंडस्ट्री से माफ़ी मांगनी चाहिए. सोच के देखिए कि इससे (रिलीज टलने से) छोटे बजट के फिल्म प्रोड्यूसर्स को कितना नुकसान होगा. प्रभास को ग्रांटेड लिया जा रहा है, उनकी हालिया फिल्मों की प्रोडक्शन टीमें मुश्किलें खड़ी कर रही हैं.' प्रभास की फिल्म टलने से इस तरह के कई पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब दिख रहे हैं.
'सालार' ने सालभर पहले कब्जाई रिलीज डेट 'सालार' का स्केल, कास्ट, टेक्निकल साइड और डायरेक्टर-हीरो कॉम्बो इतना जोरदार है कि अनाउंसमेंट के समय से ही इसे धमाकेदार कमाई करने वाली फिल्म माना जा रहा था. लेकिन अब रिलीज डेट बदलने से न सिर्फ फैन्स का मूड थोड़ा खराब हुआ है बल्कि इतनी बड़ी फिल्म टलने से इंडस्ट्री के कैलेंडर में फिर से अफरातफरी मचनी शुरू हो गई है.
प्रभास की गैंगस्टर एपिक फिल्म पहले 14 अप्रैल 2022 को रिलीज होनी थी. लेकिन पहले कोविड और फिर प्रभास की चोट के चलते टले शूट को देखते हुए ये साफ हो गया कि ये डेडलाइन पूरी नहीं होने वाली. होम्बाले फिल्म्स ने 'सालार' के लिए बुक डेट पर अपनी बड़ी फिल्म 'KGF 2' रिलीज की और प्रोड्यूसर्स ने कहा कि प्रभास की फिल्म जून-अगस्त 2023 के बीच आ सकती है. हालांकि, पिछले साल अगस्त में 'सालार' के नए पोस्टर के साथ मेकर्स ने 28 सितंबर 2023 की रिलीज डेट अनाउंस की. यानी प्रभास की फिल्म के लिए, एक साल से ज्यादा पहले रिलीज डेट बुक कर ली गई.
इतनी बड़ी फिल्म के लिए अगर रिलीज डेट पहले से बुक है तो यकीनन बाकी सभी फिल्मों की रिलीज इसे देखते हुए ही प्लान की गई होगी. और ये बात सिर्फ एक इंडस्ट्री की नहीं है, क्योंकि 'सालार' 5 भाषाओं में रिलीज होनी है. कम से कम तीन भाषाओं- हिंदी, तेलुगू और कन्नड़; में इसकी कमाई धुआंधार होने की पूरी उम्मीद है. इसलिए इन तीन इंडस्ट्री में बाकी फिल्मों की रिलीज डेट तय करते वक्त 28 सितंबर ही नहीं, बल्कि इसके आगे-पीछे का एक हफ्ता भी खाली छोड़ा गया होगा. मगर अब फिल्म टलने से इस सारी प्लानिंग पर बट्टा लग गया है! और 'सालार' के टलने से जिन फिल्मों पर असर पड़ेगा, उनमें रणबीर की कपूर की 'एनिमल' एक बड़ा टाइटल है.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. ट्रिब्यूट टू पंकज उधास सत्र में अनूप जलोटा (गायक, संगीतकार), तलत अजीज (गायक, संगीतकार, सुदीप बनर्जी (गायक, म्यूजिक डायरेक्टर) और आलोक श्रीवास्तव (शायर) शामिल हुए. देखें वीडियो.