साउथ-बॉलीवुड डिबेट पर Karan Johar की दो टूक, बोले- एक ही इंडस्ट्री में कंपटीशन कैसा?
AajTak
करण जौहर ने साउथ फिल्मों को मिली जबरदस्त सफलता पर बोलते हुए कहा कि केजीएफ-चैप्टर 2, पुष्पा, RRR ने इंडियन फिल्मों का बार हाई किया है. इसने इंडस्ट्री को सिखाया है कि वो बड़ा लक्ष्य रखे. सभी भाषाओं की सक्सेसफुल फिल्में इंडियन सिनेमा को साथ मिलकर पुश करती हैं. करण का कहना है कि एक ही इंडस्ट्री में कैसे कंपटीशन हो सकता है.
बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की डिबेट बीते कई दिनों से चल रही है. साउथ मूवीज की जबरदस्त सफलता ने बॉलीवुड को हाशिए पर ला खड़ा किया है. फिल्ममेकर करण जौहर ने अब इस मामले पर रिएक्ट किया है.
साउथ फिल्मों से कंपटीशन पर क्या बोले करण जौहर?
करण जौहर ने साउथ फिल्मों को मिली जबरदस्त सफलता पर बोलते हुए कहा कि केजीएफ-चैप्टर 2, पुष्पा, RRR ने इंडियन फिल्मों का बार हाई किया है. इसने इंडस्ट्री को सिखाया है कि वो बड़ा लक्ष्य रखे. सभी भाषाओं की सक्सेसफुल फिल्में इंडियन सिनेमा को साथ मिलकर पुश करती हैं. करण जौहर बोले- हम गर्व के साथ कह सकते हैं कि हम भारतीय सिनेमा का हिस्सा हैं. हमें पुष्पा, केजाएफ, आरआरआर पर गर्व है जिन्होंने शानदार बिजनेस किया.
पंचायत-2 का आखिरी एपिसोड क्यों एक ज़रूरी चित्र है जिसे देखा जाना चाहिए
''इन फिल्मों ने भारतीय फिल्मों का स्टैंडर्ड हाई किया. हमारे स्टैंडर्ड काफी बड़े हो सकते हैं और हम काफी आगे बढ़ सकते हैं.'' साउथ फिल्मों की सक्सेस पर बोलते हुए हिंदी फिल्मों के फेलियर पर भी बातें हो रही हैं. इस पर करण जौहर ने कहा- हिंदी सिनेमा में गंगूबाई काठियावाड़ी ने सॉलिड बिजनेस किया है. भूल भुलैया 2 ने शानदार शुरुआत की है. हमें उम्मीद है कि मूवी जुग जुग जियो भी इस लिस्ट में शामिल रहे.''
Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection Day 3: 50 cr के पार कलेक्शन, बनी कार्तिक की बेस्ट वीकेंड ओपनर फिल्म