
सांस में 'कोरोना वायरस' आते ही चमकने लगेगा आपका मास्क, जानें इसके फायदे
Zee News
वायरस का पता लगाने के लिए स्मार्टफोन की एलईडी लाइट का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि वे मास्क को और विकसित करेंगे ताकि वे बिना विशेष रोशनी के अपने आप चमक उठें.
लंदन: वैज्ञानिकों ने एक नया फेस मास्क विकसित किया है जो आपकी सांसों में कोरोना वायरस के आते ही चमकने लगेगा. इसके लिए आपको इस मास्क को अल्ट्रावायलट किरणों में ले जाना पड़ेगा. वायरस का पता लगाने के लिए स्मार्टफोन की एलईडी लाइट का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि वे मास्क को और विकसित करेंगे ताकि वे बिना विशेष रोशनी के अपने आप चमक उठें.
इस मास्क को बनाने के लिए शुतुरमुर्ग की एंटीबॉडी (ostrich antibodies) का उपयोग किया गया है. वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि इस नवाचार से वायरस के कम लागत वाले टेस्ट संभव होंगे.