ससुर धीरूभाई अंबानी के जन्मदिन पर बहू टीना का इमोशनल पोस्ट, लिखा- जब आंखें बंद करते हैं...
AajTak
टीना अंबानी ने ससुर धीरूभाई अंबानी की याद में इंस्टा पर पोस्ट लिखा है. टीना ने थ्रोबैक फोटोज भी शेयर की हैं. वे लिखती हैं- आपको बेइंतहा मिस करते हैं पापा. लेकिन जब हम अपनी आंखें बंद करते हैं, अपने विचारों को इकट्ठा करते हैं और इंस्पिरेशन की तलाश करते हैं, तो निश्चित रूप से आप ही नजर आते हैं.
रिलायंस इंडस्ट्रीज की नींव रखने वाले टॉप बिजनेसमैन धीरूभाई अंबानी की 28 दिसंबर को बर्थ एनिवर्सरी है. इस खास मौके पर अंबानी परिवार बिजनेस टायकून को मिस कर रहा है. धीरूभाई अंबानी की छोटी बहू टीना अंबानी ने ससुर की याद में इंस्टा पर स्पेशल पोस्ट लिखा है. साथ ही थ्रोबैक फोटोज भी शेयर की हैं.
टीना अंबानी ने क्या लिखा? टीना अंबानी ने पोस्ट में लिखा- आपको बेइंतहा मिस करते हैं पापा. लेकिन जब हम अपनी आंखें बंद करते हैं, अपने विचारों को इकट्ठा करते हैं और इंस्पिरेशन की तलाश करते हैं, तो निश्चित रूप से आप ही नजर आते हैं. सभी यादों के लिए और हमें सशक्त बनाने की मोटिवेशन देने के लिए शुक्रिया. टीना अंबानी की इस पोस्ट पर सेलेब्स और यूजर्स के लगातार रिएक्शन आ रहे हैं. हर कोई धीरूभाई अंबानी को याद कर रहा है. साथ ही उनकी उपलब्धियों पर गर्व महसूस कर रहा है.
टीना अंबानी ने जो थ्रोबैक फोटो शेयर की है उसमें धीरूभाई अंबानी, टीना और अनिल अंबानी और उनके बच्चे नजर आ रहे हैं. ये परफेक्ट फैमिली फोटो है जिसे देखना लोगों के लिए ट्रीट से कम नहीं. टीना अंबानी ने जो दूसरी फोटो शेयर की है उसमें धीरूभाई अंबानी नजर आते हैं. टीना अंबानी की शेयर की गईं ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
कभी लीडिंग एक्ट्रेस थीं टीना अंबानी टीना अंबानी, बिजनेस टायकून अनिल अंबानी की पत्नी हैं. अनिल रियालंस ग्रुप के चेयरमैन हैं. कभी टीना बॉलीवुड की टॉप हीरोइनों में शुमार थीं. 70 के दशक में टीना ने फिल्म इंडस्ट्री जॉइन की थी. उनका करियर काफी सक्सेफुल रहा. 13 सालों तक टीना अंबानी फिल्मों की लीडिंग एक्ट्रेस रहीं. 2 फरवरी 1991, को टीना ने अनिल अंबानी से शादी की. इस शादी से कपल के दो बच्चे हैं. सालों पहले टीना ने इंडस्ट्री छोड़ दी थी. उनकी आखिरी फिल्म जिगरवाला थी, जो 1991 में रिलीज हुई थी.