![सलमान खान के जीजा Aayush Sharma के दादाजी पंडित सुख राम शर्मा का निधन, लिखा- जानता हूं आप हमेशा मेरे साथ रहेंगे](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202205/screenshot_2022-05-11_111028-sixteen_nine.png)
सलमान खान के जीजा Aayush Sharma के दादाजी पंडित सुख राम शर्मा का निधन, लिखा- जानता हूं आप हमेशा मेरे साथ रहेंगे
AajTak
आयुष शर्मा के दादाजी का निधन हो गया है. एक्टर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये दुखद खबर दी है. इस पोस्ट से मालूम पड़ता है कि वो अपने दादाजी के काफी थे. उनका जाना आयुष शर्मा के लिए बड़ी क्षति है. आयुष के दादाजी पंडित सुख राम को ब्रेन स्ट्रोक हुआ था. वे पेशे से पॉलिटिशियन थे.
बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्मा की फैमिली से शॉकिंग खबर सामने आई है. उनके दादाजी पंडित सुख राम शर्मा, जो कि अस्पताल में बहादुरी के साथ अपनी बीमारी से लड़ रहे थे, अब इस दुनिया में नहीं रहे. आयुष शर्मा ने ये बुरी खबर इंस्टा पर शेयर की है.
आयुष शर्मा के दादाजी का निधन
इंस्टा पोस्ट में आयुष शर्मा ने लिखा- भारी दिल के साथ मैं अपने प्यारे दादाजी पंडित सुख राम शर्मा को फेवरेल देता हूं. हालांकि आप चले गए पर मैं जानता हूं आप हमेशा मेरे साथ रहेंगे. मुझे गाइड करेंगे, मेरा ध्यान रखेंगे और हमेशा की तरह अपना आशीर्वाद मुझ पर बनाए रखेंगे. आपकी आत्मा को शांति मिले दादाजी, आपकी बेहद याद आएगी.
ब्लैक बिकिनी पहन पूल में उतरीं 'कांटा लगा' गर्ल Shefali Jariwala, दिखा बोल्ड अंदाज
दादाजी के करीब थे आयुष
आयुष शर्मा के इस पोस्ट से मालूम पड़ता है कि वो अपने दादाजी के काफी थे. उनका जाना आयुष शर्मा के लिए बड़ी क्षति है. लेकिन कहते हैं ना कि जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है. अब तो बस उनकी आत्मा को शांति मिलने की ही दुआ की जा सकती है. इससे पहले मंगलवार को आयुष शर्मा ने अपने दादाजी की सेहत का ब्यौरा देते हुए पोस्ट किया था.