
समोआ की नई PM लेने पहुंची शपथ, संसद के गेट पर टंगा मिला 'ताला'
Zee News
देश में दूसरी बार चुनाव की घोषणा हुई थी, लेकिन चुनाव से महज 5 दिन पहले देश के सुप्रीम कोर्ट ने अप्रैल के चुनाव को सही बताया. अदालत ने HRPP के खिलाफ फैसला सुनाते हुए कहा कि मताफा का शपथ ग्रहण कार्यक्रम होना चाहिए.
एपिया (समोआ): पॉलिनीशियाई देश समोआ (Samoa) लगातार सियासी उठापटक से गुजर रहा है. यहां हाल ही में हुए चुनाव के बाद दशकों बाद सत्ता परिवर्तन हुआ है, और देश को पहली महिला प्रधानमंत्री मिली है. लेकिन उन्हें टेंट में शपथ लेना पड़ा है. दरअसल, विरोध के रूप में सत्तारूढ़ पार्टी ने संसद में ताला लगा दिया था. इसके बाद से ही देश में नेतृत्व का संकट खड़ा हो गया डेलीमेल की खबर के मुताबिक, समोआ में सत्ता जाने से नाखुश वर्तमान पीएम ट्विलाएपा सैलेले मैलिलेगाओई (Tuilaepa Sailele Malielegaoi) ने पद छोड़ने से मना कर दिया है. हालात इतने खराब हो गए हैं कि देश की मुखिया चुनी गईं नाओमी मताफा (Naomi Mataafa) को संसद के बाहर एक तंबू में शपथ लेनी पड़ी. हालांकि मैलिलेगाओई ने इसे अनाधिकारिक करार दिया है और नतीजों को मानने से इनकार कर दिया है.