
समंदर में ट्रैफिक जाम: स्वेज नहर में फंसा बहुत बड़ा जहाज, ये है दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण शिपिंग लेन
Zee News
स्वेज नहर में चीन से माल लेकर जा रहे एक विशालकाय कंटेनर शिप एवर गिवेन समुद्र में फंस गई और इसकी वजह से भीषण ट्रैफिक जाम लग गया. खबरों की मानें तो इस कंटेनर शिप पर पनामा का झंडा लगा हुआ है.
नई दिल्ली: सड़क पर ट्रैफिक जाम लगना बड़ी साधारण सी बात है. या यूं कहें तो यह रोज की ही बात होती है लेकिन क्या आपने कभी समुद्र में जाम लगते देखा है. लगा न सुनने में बहुत ही अजीब सा लेकिन यह सच है, समुंदर में भी भारी जाम देखने को मिला. A thought to the mariners out there, as if the Covid-19 pandemic didn't cause untold anguish to merchant mariners, too many stuck onboard, (either beyond their original contracts or having contracts with no possibility of getting home) now this. Hoping it will get resolved soon. — N South (@nat_ahoy)