
सबसे अमीर शख्स ने रूस को दी चुनौती! जानें एलन मस्क ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया
Zee News
दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को लेकर कहा है कि 'हम पुतिन को यूक्रेन पर कब्जा नहीं करने दे सकते हैं.'
नई दिल्ली: यूक्रेन के कई शहरों पर रूस का मिसाइलों से हमला जारी है. घातक हथियारों से यूक्रेन में 33 दिनों से तबाही हो रही है. वहीं स्पेसएक्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा कि दुनिया रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेन में जीतने नहीं दे सकती. बता दे, टेस्ला के मालिक एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं.
पुतिन को यूक्रेन पर कब्जा नहीं करने दे सकते जर्मन प्रकाशन कंपनी एक्सल स्प्रिंगर के सीईओ माथियास डॉप्नर के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अमेरिकी सरकार ने यूक्रेन के लिए जितना लोगों को एहसास हो सकता है उससे कहीं अधिक किया है. उन्होंने कहा, 'लेकिन यह अभी बहुत सार्वजनिक नहीं हुआ है, लेकिन कुछ गंभीर करना महत्वपूर्ण है. हम पुतिन को यूक्रेन पर कब्जा नहीं करने दे सकते.'