
सनकी Boyfriend ने Girlfriend को चूहे का घोसला खाने को किया मजबूर, फिर हुआ ये
Zee News
Man Throws Girlfriend Outside Window: शख्स अपनी गर्लफ्रेंड पर हर तरह से कंट्रोल करना चाहता था. वो उसे शारीरिक और मानसिक रूप से दर्द देता था.
एडिनबर्ग: स्कॉटलैंड (Scotland) के एडिनबर्ग (Edinburgh) से एक खौफनाक घटना (Crime News) सामने आई है. यहां एक शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड को चूहे का घोसला खाने के लिए मजबूर किया. इसके बाद उसने युवती को खिड़की से बाहर फेंक दिया. वारदात के खुलासे के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
द सन में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित युवती का नाम फ्लानागान (Flanagan) है. उसकी उम्र 28 साल है. पीड़िता ने बताया कि उसके बॉयफ्रेंड की दिमागी हालत ठीक नहीं है. वो उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था.