
सड़कों पर उतरीं महिलाओं पर तालिबान ने ढाए जुल्म, भीड़ में घुसकर की फायरिंग
Zee News
तालिबान से अपने अधिकारों की मांग कर रहीं महिलाओं के प्रदर्शन को लड़ाकों ने फायरिंग करके रोक दिया है. महिलाओं को इस बात का संशय और आशंका है कि पिछले दो दशक में उन्हें जो हक मिले हैं, वे खत्म हो जाएंगे.
काबुल: तालिबान (Taliban) के विशेष बलों ने शनिवार को हवा में गोलीबारी की, जिससे नए शासकों से समान अधिकारों की मांग कर रहीं अफगान महिलाओं ने राजधानी में निकाला जा रहा विरोध मार्च अचानक से रोक दिया गया. तालिबान लड़ाकों ने पिछले महीने अफगानिस्तान (Afghanistan) के अधिकतर हिस्से पर कब्जा कर लिया था, और उन्होंने 20 साल तक संघर्ष के बाद अमेरिकी बलों की यहां से पूरी तरह वापसी का जश्न मनाया. काबुल में पिछले कुछ दिन में दूसरी बार महिलाओं के मार्च की शांतिपूर्ण तरीके से शुरुआत हुई थी. प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति पैलेस की ओर मार्च करने से पहले अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के बाहर उन अफगान जवानों को श्रद्धांजलि दी जो तालिबान से लड़ते हुए मारे गए. प्रदर्शनकारी मरियम नैबी ने कहा, ‘हम यहां अफगानिस्तान में मानवाधिकार हासिल करने आए हैं. मैं अपने वतन से मुहब्बत करती हूं. मैं हमेशा यहीं रहूंगी.’ जैसे ही प्रदर्शनकारी महिलाएं राष्ट्रपति पैलेस तक पहुंचीं, एक दर्जन तालिबान लड़ाके भीड़ में घुस आए और हवा में गोलीबारी करने लगे जिससे महिलाओं में अफरा-तफरी मच गई.