
सऊदी अरब में सख्त हुआ ट्रैवल नियम, ख़िलाफ़वर्ज़ी पर लगेगा एक करोड़ रुपये का जुर्माना
Zee News
सऊदी अरब (Saudi Arabia) की हुकूमत ने ट्रैवल नियम तोड़ने वाले मुसाफिरों के खिलाफ सख्ती बरती है. अब नियम तोड़ने पर उन्हें एक करोड़ रुपये का जुर्माना भरना होगा.
नई दिल्ली: सऊदी अरब (Saudi Arabia) की हुकूमत ने अपने शहरियों को इंतिबाह जारी किया है कि कोरोना वबा के मद्देनज़र 'रेड लिस्ट' में शामिल मुल्कों का सफर करने पर मुसाफिरों को भारी जुर्माना अदा कर पड़ेगा. अब अगर कोई सऊदी शहरी 'रेड लिस्ट' में शामिल मुल्कों का सफर करता है कि उस पर पांच लाख सऊदी रियाल (लगभग एक करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया जाएगा. सऊदी पब्लिक प्रोसिक्यूशन ने बयान जारी करके कहा कि इंटरनेशनल उड़ानों के जरिए किंगडम में आने वाले मुसाफिरों, एंट्री बंदरगाहों के जरिए परिवहन करने वाले लोगों और यात्रा ऑपरेटरों को बताना होगा कि क्या उन्होंने कोरोना से बुरी तरह मुल्क का दौरा किया है. अगर वे ऐसा करने में नाकमा रहते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.