
संकट में साथ आया अमेरिका, कोविशील्ड के लिए कच्चा माल तत्काल भेजने को हुआ राजी
Zee News
कोरोना के गहराते संकट के बीच अमेरिका कोरोना वैक्सीन के निर्माण के लिए जरूरी कच्चा माल तत्काल सप्लाई करने को राजी हो गया है.
नई दिल्ली: कोराना की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत का साथ देने के लिए अमेरिका मैदान में उतर आया है. कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड के निर्माण के लिए जरूरी कच्चा माल देने से इनकार कर रहा अमेरिका अब आपूर्ति के लिए राजी हो गया है. कच्चा माल मुहैया कराने के मसले पर सहमति अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन और भारत के सुरक्षा सलाहकार अजीत ढोबाल के बीच हुई बातचीत के बाद बनी.