![श्रीलंका में बैन नहीं होगा बुर्का, जानिए क्यों U Turn लेने को मजबूर हुई सरकार](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/17/786055-burqa.jpg)
श्रीलंका में बैन नहीं होगा बुर्का, जानिए क्यों U Turn लेने को मजबूर हुई सरकार
Zee News
श्रीलंका ने अपने ताजा बयान में कहा है कि बुर्के पर पाबंदी लगाने के लिए सिर्फ एक प्रस्ताव रखा था. इस संबंध में अभी कोई जल्दबाजी नहीं है.
नई दिल्ली: श्रीलंका ने पिछले दिनों बुर्के पर पाबंदी लगाने वाले अपने बयान को वापस ले लिया है और कहा है कि यह महज एक प्रस्ताव था, बुर्के पर पाबंदी लगाना का अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है. कहा जा रहा है कि श्रीलंका ने यह फैसला मुस्लिम देशों के सख्त विरोध के बाद लिया है. जिसमें पड़ौसी मुल्क पाकिस्तान भी शामिल है.More Related News