
शोध में सामने आया हैरान करने वाला मामला: HIV Positive महिला में 216 दिन तक रहा Corona, 32 बार हुआ Mutation
Zee News
दक्षिण अफ्रीका में हुई स्टडी के लेखक टूलियो डि ओलिवीरा (Tulio de Oliveira) ने कहा कि यदि ऐसे और मामले मिलते हैं तो इससे यह पता चल सकेगा कि HIV इंफेक्शन नए वैरिएंट का सोर्स हो सकता है. उन्होंने बताया कि ऐसे मरीजों में वायरस लंबे वक्त तक रहता है, जिससे उसे म्यूटेशन का मौका मिलता है.
केप टाउन: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है, जिससे हर कोई हैरान हो गया है. यहां एक 36 वर्षीय HIV पॉजिटिव महिला में वायरस का इंफेक्शन 216 दिन तक रहा और सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि इस दौरान वायरस में 32 बार म्यूटेशन (Mutations) हुआ. एक नए शोध में यह खुलासा हुआ है. ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ की रिपोर्ट के अनुसार, वायरस (Virus) के स्पाइक प्रोटीन (Spike Protein) में भी 13 बार म्यूटेशन हुआ. बता दें कि स्पाइक प्रोटीन को पहचानकर ही ज्यादातर वैक्सीन वायरस पर असर करती हैं. हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि महिला से ये म्यूटेशन किसी और में ट्रांसमिट हुए या नहीं. इस संबंध में एक शोध प्री-प्रिंट जर्नल medRxiv में प्रकाशित हुआ है.