![शॉकिंग! ओलंपिक से बाहर हुई Vinesh Phogat, सेलेब्स का टूटा दिल, बोले- साजिश हुई है मगर तुम चैम्पियन हो](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202408/66b3280218627-vinesh-phogat-disqualified-reactions-075337314-16x9.jpg)
शॉकिंग! ओलंपिक से बाहर हुई Vinesh Phogat, सेलेब्स का टूटा दिल, बोले- साजिश हुई है मगर तुम चैम्पियन हो
AajTak
विनेश ने 6 अगस्त को 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल इवेंट के सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर को मात दी थी. विनेश फोगाट भारतीय महिला कुश्ती के इतिहास में पहली खिलाड़ी बन गई थीं, जो ओलंपिक में गोल्ड मेडल के लिए खेलने वाली थीं. लेकिन किस्मत से फाइनल मुकाबले से पहले उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा बताते हुए उन्हें बाहर कर दिया गया.
'ओलंपिक गेम्स के फाइनल में पहुंचीं विनेश फोगाट...गोल्ड मेडल जीतने से कुछ कदम दूर' अभी कुछ वक्त पहले ही पूरा भारत इस ऐतिहासिक पल की खुशियां मना रहा था. लेकिन एक पल में सबकी खुशियों पर ग्रहण लग गया. रेस्लर विनेश फोगाट का वजन ज्यादा बताते हुए उन्हें फाइनल राउंड से बाहर कर दिया गया. इस खबर से जितना रेस्लर का दिल टूटा है उतनी ही चोट भारतीयों के दिल पर लगी है. सोशल मीडिया पर रिएक्शन्स का सैलाब आ गया है. सेलेब्स भी जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. ये सभी के लिए बेहद शॉकिंग है.
सेलेब्स ने जताया दुख
विनेश ने 6 अगस्त को 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल इवेंट के सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर को मात दी थी. विनेश फोगाट भारतीय महिला कुश्ती के इतिहास में पहली खिलाड़ी बन गई थीं, जो ओलंपिक में गोल्ड मेडल के लिए खेलने वाली थीं. लेकिन किस्मत से फाइनल मुकाबले से पहले उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा बताते हुए उन्हें बाहर कर दिया गया. इस खबर ने सेलेब्स का भी दिल तोड़ दिया है.
सोनाक्षी ने बताया चैम्पियन
विनेश के अयोग्य बताए जाने से सोनाक्षी को भी शॉक लगा है. उन्होंने लिखा- विश्वास नहीं होता. मैं सोच भी नहीं सकती कि इस वक्त आप कैसा फील कर रही होंगी. नहीं पता क्या कहूं. बस इतना कि आप चैम्पियन थे, हो और हमेशा रहोगे.
स्वरा ने जताया शक