शैलेश लोढ़ा के तारक मेहता क्विट करने पर दिलीप जोशी ने किया रिएक्ट, बोले- वो आ सकते हैं वापस
AajTak
पिछले महीने खबर आई थी कि शैलेश लोढ़ा शो को अलविदा कह रहे हैं, क्योंकि वह अब लाइफ में कुछ नई चीजों पर फोकस करना चाहते हैं. साथ ही प्रोड्यूसर्स के साथ शैलेश लोढ़ा की ट्यूनिंग नहीं बैठ पा रही थी.
शैलेश लोढ़ा आजकल अपने नए शो 'वाह भाई वाह' को लेकर सुर्खियों में आए हुए हैं. कुछ समय पहले ही इन्होंने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो क्विट किया है. इस सिटकॉम को शैलेश लोढ़ा ने जबसे अलविदा कहा है, फैन्स में हलचल नची हुई है. सभी यह जानना चाहते हैं कि आखिर अचानक से ऐसा क्या हुआ जो शैलेश लोढ़ा ने 13 साल बाद शो छोड़ दिया. फैन्स काफी अपसेट हैं. अब शैलेश लोढ़ा के शो छोड़ने पर जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी ने रिएक्ट किया है. उनका मानना है कि शैलेश लोढ़ा शो में वापसी भी कर सकते हैं.
जेठालाल ने किया रिएक्ट ई-टाइम्स संग बातचीत में दिलीप जोशी ने कहा कि मैं हमेशा से ही कहता आया हूं कि बदलाव जरूरी होता है. थोड़ी मुश्किल तो होती है जब कोई शो छोड़ता है, क्योंकि आपकी एक रिदम सेट होती है अपने को-स्टार्स के साथ. लेकिन कभी मना नहीं करना चाहिए. मुझे लगता है कि शैलेश भाई आ भी सकते हैं वापस.
TMKOC: Shailesh Lodha ने क्यों छोड़ा तारक मेहता शो? एक्टर ने किया रिएक्ट
असित कुमार मोदी ने शो के इतने लंबे समय से सक्सेसफुल चलने पर भी खुलकर बात की. दिलीप जोशी ने कहा, "भगवान हम सभी पर मेहरबान हैं कि लोग हमें इतना पसंद करते हैं और इतने सालों से हमें देखते आ रहे हैं. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि शोज और फिल्में आती हैं और चली जाती हैं. लेकिन हम सभी को यह प्रयास करते रहना होता है कि कोई भी चीज लंबी चले. वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए. हमारे शो ने यह रिकॉर्ड बनाया है. पिछले 14 सालों से यह सक्सेसफुल चल रहा है. यह केवल भगवान की बदौलत ही हो पाया है."
तारक मेहता छोड़ने के बाद Shailesh Lodha का नया शो, आप भी कहेंगे 'वाह भाई वाह'
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने रविवार को वर्ल्डवाइड मार्केट में 800 करोड़ कमा लिए हैं. सबसे मजेदार बात ये है कि अल्लू की फिल्म का हिंदी कलेक्शन तेलुगू वर्जन से बढ़िया है. रविवार को जहां पुष्पा ने हिंदी में 85 करोड़ कमाए, वहीं तेलुगू भाषा में 44 करोड़ की कमाई की. इससे साफ जाहिर है अल्लू का क्रेज हिंदी ऑडियंस के बीच जबरदस्त है.