![शुगर प्रोडक्ट्स एंडोर्स करने पर Alia Bhatt पर भड़के यूजर्स, कपिल के शो की याद दिलाई](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202205/9_2-sixteen_nine.jpg)
शुगर प्रोडक्ट्स एंडोर्स करने पर Alia Bhatt पर भड़के यूजर्स, कपिल के शो की याद दिलाई
AajTak
आलिया भट्ट अपनी पर्सनल लाइफ में शुगर को अपनी डाइट से काफी दूर रखती हैं, जिसके चलते शुगर कंटेंट प्रोडक्ट्स को प्रमोट करने पर लोग आलिया से नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं.
फैंस के दिलों पर राज करने वालीं बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों हेटर्स के निशाने पर हैं. यूं तो आलिया को हमेशा ही लोगों का बेशुमार प्यार मिलता है, लेकिन आलिया के शुगर कंटेंट प्रोडक्ट्स को एंडोर्स करने पर कई लोग उनसे नाराज नजर आ रहे हैं और उन्हें इस बात के लिए खरी-खोटी सुना रहे हैं.
आलिया पर भड़के यूजर्स
दरअसल, आलिया भट्ट अपनी पर्सनल लाइफ में शुगर को अपनी डाइट से काफी दूर रखती हैं. आलिया जब अपनी फिल्म कलंक के प्रमोशन के लिए द कपिल शर्मा शो में आई थीं तो उन्होंने बताया था कि शुगर सेहत के लिए कितनी नुकसानदायक है.
शुगर प्रोडक्ट्स को लेकर आलिया के इसी रुख पर लोग नाराज नजर आ रहे हैं. आलिया कई ऐसे विज्ञापन करती हैं, जिसके चलते शुगर ड्रिंक और शुगर प्रोडक्ट्स को एंडोर्स करने पर लोग आलिया पर भड़क रहे हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स आलिया के दो अलग वीडियो को शेयर करके उन्हें खरी खोटी सुना रहे हैं. एक वीडियो में आप देख सकते हैं कि द कपिल शर्मा शो में जब आलिया को शुगर वाली कॉफी दी गई, तो वो एक सिप लेते ही शॉक्ड हो जाती हैं और हैरानी से कहती हैं- इसमें शुगर डाला है. कपिल कहते हैं थोड़ा सी डाली है. लेकिन आलिया शुगर वाली कॉफी पीने से साफ इनकार कर देती हैं. आलिया आगे कहती हैं अच्छा नहीं है शुगर. आलिया ये भी कहती हैं- शुगर नहीं खाना चाहिए, अगर खा रहे हो तो फलों के रूप में खाओ.
pic.twitter.com/VTcvvChvgb