![शी जिनपिंग का बड़ा एक्शन, चीनी सेना के 9 शीर्ष जनरल को किया बर्खास्त, जानें पूरा मामला](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2023/12/31/2555153-china.jpg?im=FitAndFill=(600,315))
शी जिनपिंग का बड़ा एक्शन, चीनी सेना के 9 शीर्ष जनरल को किया बर्खास्त, जानें पूरा मामला
Zee News
चीन की संसद से जन मुक्ति सेना (पीएलए) के नौ वरिष्ठ जनरल को बर्खास्त कर दिया गया है. इनमें रॉकेट बल के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं. आधिकारिक मीडिया ने शनिवार को यह जानकारी दी. सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ के मुताबिक देश की संसद नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) से बर्खास्त अधिकारियों में पीएलए के रॉकेट बल के पांच शीर्ष कमांडर भी शामिल हैं.
नई दिल्लीः चीन की संसद से जन मुक्ति सेना (पीएलए) के नौ वरिष्ठ जनरल को बर्खास्त कर दिया गया है. इनमें रॉकेट बल के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं. आधिकारिक मीडिया ने शनिवार को यह जानकारी दी. सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ के मुताबिक देश की संसद नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) से बर्खास्त अधिकारियों में पीएलए के रॉकेट बल के पांच शीर्ष कमांडर भी शामिल हैं जो देश के परमाणु हथियारों के घटक मिसाइल प्रभाग का कामकाज देखते थे. इनके अलावा बर्खास्त किए गए अधिकारी वायुसेना के पूर्व कमांडर हैं.