![शिफ्ट के 9 घंटे पहले शराब पीने पर गई महिला की नौकरी, अब उसी कंपनी ने किया मालामाल](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/09/16/923815-woman-drinks-alcohol.jpg)
शिफ्ट के 9 घंटे पहले शराब पीने पर गई महिला की नौकरी, अब उसी कंपनी ने किया मालामाल
Zee News
Woman Factory Worker Fired For Having Alcohol: महिला ने बताया कि उसने सुबह 5 बजे शराब थी. ऑफिस में ब्रीफिंग के दौरान मैनेजर ने उससे शराब पिए जाने के बारे में पूछा था.
एडिनबर्ग: स्कॉटलैंड (Scotland) के एडिनबर्ग (Edinburgh) में एक अजीबोगरीब घटना (Weird News) हुई. यहां एक महिला कर्मचारी को कंपनी ने 5 हजार यूरो यानी करीब 4 लाख 33 हजार 204 रुपये दिए. कंपनी ने महिला को इसलिए निकाल दिया था क्योंकि उसने शिफ्ट के 9 घंटे पहले शराब (Woman Worker Drinks Alcohol Before Going To Office) पी थी.
द सन में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, महिला का नाम मालगोर्जाता क्रोलिक (Malgorzata Krolik) है. आरोप है कि महिला कर्मचारी जब ऑफिस पहुंची थी तब उसके मुंह से शराब की बदबू आ रही थी. महिला की शिफ्ट दोपहर 2 बजे से थी और उसने सुबह 5 बजे शराब पी थी.
More Related News