![शाहरुख-प्रियंका कैसे दिखते हैं यंग? स्टार्स की कॉस्मेटिक सर्जरी पर 'डॉन 2' एक्टर ने खोला राज](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202301/don_2-sixteen_nine.jpg)
शाहरुख-प्रियंका कैसे दिखते हैं यंग? स्टार्स की कॉस्मेटिक सर्जरी पर 'डॉन 2' एक्टर ने खोला राज
AajTak
शाहरुख खान के साथ 'डॉन 2' में काम करने वाले अली खान ने बॉलीवुड स्टार्स के अच्छा दिखने पर बड़ा खुलासा किया है. अली ने कहा कि इन सभी स्टार्स के पास बहुत पैसे हैं तो वो जो चाहे कर सकते हैं. उन्होंने 'डॉन 3' को लेकर भी एक्साइटिंग जानकारी शेयर की और बताया कि उन्होंने फिल्म को लेकर क्या डिटेल्स सुनी हैं.
ब्रिटिश एक्टर अली खान, मूलतः पाकिस्तानी ऑरिजिन के हैं लेकिन उन्होंने भारत में बहुत काम किया है. अब उन्होंने एक पॉडकास्ट में शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा जैसे, अपने साथी कलाकारों के बारे में बात की. अली ने शाहरुख के साथ 'डॉन 2' में काम किया था. उन्होंने बॉलीवुड में बन रही सीक्वल और रीमेक फिल्मों के बारे में भी खूब बाते कीं.
अली ने बताया कि बॉलीवुड के डायरेक्टर फरहान अख्तर और जोया अख्तर उनके क्लासमेट्स रहे हैं. मुंबई में उन्होंने अपनी जिंदगी का अच्छा खासा समय बिताया है और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों से उनकी पहचान है. अली ने ये भी कहा कि बॉलीवुड के स्टार्स अच्छा दिखने के लिए मेकअप और कॉस्मेटिक्स वगैरह का सहारा लेते हैं.
'सबका हक है झुर्रियां हटवाना' नादिर अली के पॉडकास्ट में जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने बॉलीवुड एक्टर्स को एकदम करीब से 'बिना मेकअप' देखा है? तो उन्होंने मुस्कुरा कर जवाब देते हुए कहा, 'वो सभी बहुत मेहनती हैं.' इसके बाद अली ने एक्टर्स में बोटॉक्स और फिलर्स के इस्तेमाल को लेकर एक लंबी से स्पीच दे डाली.
अली ने पॉडकास्ट के होस्ट से कहा, 'भाईजान एक चीज याद रखिए, अगर वसीम अकरम (पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर) अपना पूरा चेहरा बदल सकते हैं, तो ये लोग (बॉलीवुड एक्टर्स) नहीं कर सकते? हमारे देश में भी एक व्यक्ति (एक्टर) का नाम बताइए जिसने अपने चेहरे पर कुछ काम न करवाया हो. ये मॉडर्न दौर है, एक एक्टर के तौर पर ये आपका हक है कि आप झुर्रियां हटवाएं, फिलर्स लें, बोटॉक्स लें या कुछ भी. इन लोगों के पास दुनिया का सारा पैसा है, आपको नहीं लगता कि ये (चेहरे पर) काम करवाते हैं?'
'सबने कुछ न कुछ करवाया है' जब अली से पूछा गया कि क्या सभी बॉलीवुड एक्टर 'प्लास्टिक' हैं? तो उन्होंने आगे कहा,'उन सभी ने कुछ न कुछ करवाया है. सब 50 साल से ऊपर के हैं, और कुछ तो 55 से भी ज्यादा. शाहरुख की बॉडी देखिए और चेहरा देखिए. प्रियंका को देखिए, वो अपने 40s में होंगी, और उन्होंने खुद को कितना मेंटेन रखा है. (इसके पीछे) उनकी फिटनेस, डाइट, हेल्थ और ऑफकोर्स कॉस्मेटिक्स हैं.'
ऋतिक के बारे में अली ने कहा कि वो 'डॉन 2' के दौरान एक छोटे से हिस्से के लिए आए थे. लेकिन उन्होंने बाकियों के साथ कभी पार्टी नहीं की. अली ने कहा कि ऋतिक कुछ भी करने से पहले, सबसे पहले आते ही जिम जाते थे, भले रात के 2 बज रहे हों. और कुछ भी करने से पहले वो पहले कुछ देर वर्क-आउट करते थे. इंडियन एक्टर्स के लिए अली ने कहा कि 'वो सभी बहुत अनुशासित हैं.'