![शाहरुख खान से मुक्का खाकर बोले सुनील ग्रोवर, 'सर एक बार और..'](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202309/whatsapp-image-2023-09-15-at-7.12.21-pm-sixteen_nine.jpeg)
शाहरुख खान से मुक्का खाकर बोले सुनील ग्रोवर, 'सर एक बार और..'
AajTak
शाहरुख खान की फिल्म जवान ने बॉक्स ऑफिस पर सक्सेस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. शाहरुख और जवान की पूरी टीम ने इस मौके पर यश राज स्टूडियो में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखा था.
शाहरुख खान के प्रति सुनील ग्रोवर की दीवानगी से हर कोई वाकिफ है. ऐसा पहली बार था, जब अपने फेवरेट एक्टर संग सुनील ने सिल्वर स्क्रीन पर स्पेस शेयर किया है. जवान में सुनील एक अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सुनील ने शाहरुख के अंदाज में ही उनसे अपने प्यार का इजहार किया था.
स्टेज पर जब सुनील को जवान की गर्ल गैंग संग बुलाया गया. सुनील ने इस मौके पर भी अपने मजाकिया अंदाज में होस्ट को टीज करते हुए कहा कि लगता है आप अभी तक उसी इमेज में अटके हुए हैं. क्या मैं लेडीज सूट पहनकर बैठा नजर आ रहा हूं. बता दें फिल्म में सुनील, शाहरुख को धोखा देते नजर आते हैं, इस पर सुनील कहते हैं, इसी दगा के लिए रेड चिलीज ने मुझे पैसे नहीं दिए हैं.
Sunil Grover doing SRK pose ❤️#JawanCreatesHistory #JawanEvent pic.twitter.com/5nDJFUAdpn
मुक्का खाने के बाद दोबारा बोला, एक बार और..