![शाहरुख खान ने कंफर्म की सुहाना संग मूवी 'किंग', घटाएंगे वजन, दर्द से कराहते हुए किया एक्शन](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202408/66b9aa3b6a278-20240812-122250157-16x9.png)
शाहरुख खान ने कंफर्म की सुहाना संग मूवी 'किंग', घटाएंगे वजन, दर्द से कराहते हुए किया एक्शन
AajTak
शाहरुख खान ने अपनी अगली फिल्म की अनाउंसमेंट की है. वो कहते हैं- मेरी अगली फिल्म 'किंग' है. इस पर काम शुरू करना है. मूवी के लिए मुझे वजन घटाना है, थोड़ा सा स्ट्रेच करना है. किंग मूवी में शाहरुख खान की बेटी सुहाना भी नजर आएंगी. दोनों का ये पहला कोलेबोरेशन है.
लंबे समय से अटकलें थीं शाहरुख खान बेटी सुहाना संग फिल्म 'किंग' करने वाले हैं. फैंस के खुशखबरी है कि किंग खान को लेकर सामने आई ये न्यूज बिल्कुल सही है. एक्टर ने स्विटजरलैंड में हुए लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में कंफर्म किया कि वो फिल्म 'किंग' करने वाले हैं. इस इवेंट में एक्टर को सिनेमा में उनके योगदान के लिए Pardo Alla Carriera Award से सम्मानित किया गया.
शाहरुख की अपकमिंग फिल्म होगी 'किंग'
यहां एक्टर ने अपकमिंग फिल्म को लेकर मजेदार खुलासा भी किया. आर्टिस्टिक डायरेक्टर Giona A. Nazzaro से बातचीत में शाहरुख ने 'किंग' फिल्म को साइन करने की बैक स्टोरी रिवील की. वो कहते हैं- पिछले साल मैंने 'जवान' और 'डंकी' खत्म की. अब मैं कुछ खास तरह की फिल्म करना चाहता था. शायद ऐज सेंट्रिक या कुछ और जो मैं पिछले 7 साल से करने की कोशिश कर रहा हूं. एक दिन, सुजॉय घोष से मैंने अपने ऑफिस में इस बारे में बात की. उन्होंने कहा- हां सर, मेरे पास एक सब्जेक्ट है.
शाहरुख ने फिल्म सलेक्ट करने के अपने प्रोसेस पर कहा- ये सिंपल है. मुझे एक खास जॉनर में काम करने का मन है- चाहे वो कॉमेडी हो, कोर्टरूम ड्रामा हो या सोशल, मैं पब्लिक में ये बात रखता हूं. कुछ लोगों से मिलता हूं. कईयों के पास वैसा सब्जेक्ट होता है तो मैं उनकी कहानी को सुनता हूं. उनके साथ वक्त बिताता हूं. फिर हम आगे बढ़ते हैं और फिल्म बनाते हैं.
वजन घटाएंगे शाहरुख
एक्टर ने कहा- मेरी अगली फिल्म 'किंग' है. इस पर काम शुरू करना है. मूवी के लिए मुझे वजन घटाना है, थोड़ा सा स्ट्रेच करना है ताकि स्टंट करते वक्त मेरी कमर ना दुखे. ये दर्दनाक और दुख देने वाला है. आइसिंग मशीनों से मेरे दो बैग पूरे फुल हैं. एक्शन के बाद मुझे सेट पर देखना सबसे बुरा चीज है. मैं मूवी में भले ही कूल लगू लेकिन इसके बाद मैं बंधा हुआ दिखता हूं. कोई मेरी पीठ को दबा रहा होता है. मेरे लिए चलना मश्किल होता है. फिर अचानक ही मैं लोगों को देखता हूं और उन्हें फ्लाइंग किस भेजता हूं.