![शादी पर Alia Bhatt पहनेंगी होने वाली सास Neetu Kapoor का नेकलेस, Baisakhi पर लेंगी रणबीर संग सात फेरे](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202204/neetu_alia_ranbir-sixteen_nine.jpg)
शादी पर Alia Bhatt पहनेंगी होने वाली सास Neetu Kapoor का नेकलेस, Baisakhi पर लेंगी रणबीर संग सात फेरे
AajTak
Alia Bhatt Wedding Necklace Neetu Kapoor: आलिया भट्ट को कपूर खानदान की जूलरी पास ऑन की जाएगी. एम्रेल्ड और गोल्ड नेकलेस आलिया भट्ट अपनी शादी के दौरान पहनेंगी. नीतू कपूर अपनी होने वाली बहू को वही जूलरी देंगी जो उन्हें उनकी सास कृष्णा राज कपूर से मिली थी.
Alia Bhatt Wedding Necklace Neetu Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट 'Alia Bhatt' 15 अप्रैल को रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) संग सात फेरे लेने को तैयार हैं. जबसे मीडिया में दोनों की शादी की खबरें सामने आई हैं, इससे जुड़ी हर छोटी डिटेल पर चर्चा हो रही है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट की मानें तो कहा जा रहा है कि आलिया भट्ट अपनी शादी पर कपूर खानदान की जूलरी पहनने वाली हैं. यही जूलरी नीतू कपूर ने भी ऋषि कपूर संग अपनी शादी पर पहनी थी. यह जूलरी नीतू कपूर अपनी होने वाली बहू आलिया भट्ट को पास ऑन करेंगी.
नीतू देंगी आलिया को जूलरी सूत्र ने इंडिया टुडे को जानकारी दी कि कपूर परिवार का यह ट्रडिशन है. आलिया भट्ट को कपूर खानदान की जूलरी पास ऑन की जाएगी. एम्रेल्ड और गोल्ड नेकलेस आलिया भट्ट अपनी शादी के दौरान पहनेंगी. नीतू कपूर अपनी होने वाली बहू को वही जूलरी देंगी जो उन्हें उनकी सास कृष्णा राज कपूर से मिली थी. नीतू कपूर ने अपनी बेटी रिद्धिमा कपूर को उनकी शादी पर यह जूलरी दी थी. अब वह रिद्धिमा से लेकर आलिया भट्ट को देंगी. वहीं, बबीता ने अपनी फैमिली जूलरी बेटी करिश्मा कपूर और करीना कपूर को बराबर दी है.
Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Wedding: कपूर खानदान की बहू बनने जा रहीं आलिया, वायरल हुआ ऋषि-नीतू का वेडिंग कार्ड
देखा जाए तो आलिया भट्ट और रणबीर कपूर 15 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधेंगे. हालांकि, अटकलें यह भी हैं कि दोनों 13 से 14 अप्रैल के बीच शादी कर सकते हैं. इस दिन बैसाखी है और यह दिन पंजाबी न्यू ईयर की तरह सेलिब्रेट किया जाता है. शादियों के लिए यह दिन काफी अच्छा माना जाता है. खुशहाली और एक्साइटमेंट यह लोगों के जीवन में लेकर आता है. इस दिन अगर शादी होती है तो बिना मुहूर्त के भी हो सकती है. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इस दिन सात फेरे ले सकते हैं, ऐसी संभावनाएं जताई जा रही हैं.
फिल्मों के बाद TV स्क्रीन पर जादू बिखेरेंगी Neetu Kapoor, 'डांस दीवाने जूनियर' शो को करेंगी जज
कहा यह भी जा रहा है कि बैसाखी वाले दिन सुबह से शाम तक बहुत ही अच्छा मुहूर्त है. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शाम के 4 बजे फेरे ले सकते हैं. 14 अप्रैल भी इनकी शादी की तारीख हो सकती है. शादी की तैयारियां कपूर और भट्ट परिवार में शुरू हो चुकी है. मेहंदी, हल्दी, संगीत और शादी की रस्मों के लिए खास प्रिपरेशन की जा रही हैं. हाल ही में आलिया भट्ट के अंकल रॉबिन भट्ट ने शादी की बात को कन्फर्म कर दिया है.