
शराब के नशे में Ex-Partner की नई Girlfriend के घर पहुंची महिला ने मचाया बवाल, Parking में खड़ी कार को मारी टक्कर
Zee News
अपने एक्स पार्टनर के नए रिश्ते की खबर सुनते ही ब्रिटेन निवासी अमांडा मैकविनी बेकाबू हो गईं. उन्होंने शराब के नशे में पूर्व पार्टनर की गर्लफ्रेंड के घर पहुंचकर इतना हंगामा किया कि पुलिस बुलानी पड़ गई. फिलहाल यह मामला अदालत में चल रहा है और अमांडा को सजा भी हो सकती है.
लंदन: अपने एक्स पार्टनर (Former Partner) के प्रेम संबंधों से एक महिला इस कदर नाराज हुई कि शराब पीकर हंगामा खड़ा कर डाला. महिला ने अपने पूर्व पार्टनर की गर्लफ्रेंड (Girlfriend) की कार को भी कई बार टक्कर मारी. ब्रिटेन निवासी इस महिला की हरकत CCTV कैमरे में कैद हो गई थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, ये बात अलग है कि आरोपी को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है. ‘द सन’ में छपी खबर के अनुसार, Standish, Wigan की रहने वालीं अमांडा मैकविनी (Amanda McVinnie) अपने पूर्व पार्टनर मार्क एशक्रॉफ्ट (Mark Ashcroft) के रिश्ते को लेकर काफी नाराज थीं. जैसे ही उन्हें पता चला कि एशक्रॉफ्ट अपनी गर्लफ्रेंड सारा हाइनेस (Sarah Hynes) के घर गया है, तो उनसे रहा नहीं गया. अमांडा ने पहले जमकर शराब पी और फिर सीधे हाइनेस के घर पहुंचकर जमकर हंगामा मचाया.