
वैज्ञानिकों को मिला ऐसा Rare Diamond, जो बदलता है रंग; तापमान कम होने पर पड़ जाता है पीला
Zee News
वैज्ञानिकों ने ऐसा नायब हीरा खोज निकाला है, जो तापमान कम होने पर अपना रंग बदल लेता है. कैलिफोर्निया के जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ अमेरिका की वैज्ञानिक ने इस हीरे की खोज की है. हालांकि, अभी इसकी कीमत का पता नहीं लगाया जा सका है.
कैलिफोर्निया: वैज्ञानिकों ने एक ऐसा हीरा (Diamond) खोज निकाला है, जो तापमान कम होने पर अपना रंग बदल लेता है. ठंडे तापमान में इस हीरे का रंग ग्रे से पीला हो जाता है. बता दें कि 'गिरगिट' जैसे हीरों की खोज पहली की जा चुकी है, जो अंधेरे में या गर्मी में रंग बदलते हैं, लेकिन ठंडक में रंग बदलने वाला हीरा पहली बार देखने को मिला है. इसलिए वैज्ञानिक अपनी इस खोज को लेकर बेहद उत्साहित हैं.
‘कैलिफोर्निया न्यूज टाइम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार, यह खोज कैलिफोर्निया के जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ अमेरिका (GIA) की स्टेफनी पर्सॉड (Stephanie Persaud) ने की है. हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि इस हीरे की कीमत कितनी है. ये हीरा -196 डिग्री सेल्सियस जितने तापमान में रंग बदलता है. पर्सॉड को इस हीरे का पता तब चला जब वो ग्राहकों के लिए हीरे की रेटिंग कर रही थी.