!['वैक्सीन रंगभेद' के खतरे में है World, कम आय वाले देशों को नहीं मिल रहे वैकसीन: WHO](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/18/826876-who.jpg)
'वैक्सीन रंगभेद' के खतरे में है World, कम आय वाले देशों को नहीं मिल रहे वैकसीन: WHO
Zee News
डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसिस ने कहा है कि कम आय वाले देशों के पास वैक्सीन की बहुत कमी है. हालांकि 124 देशों को कम से कम 6.3 करोड़ कोविड वैक्सीन डोज भेजे गए हैं.
पेरिस: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसिस ने आशंका जताई है कि दुनिया में 'वैक्सीन रंगभेद' हो रहा है. उन्होंने ऊंची आय वाले देशों और निम्न एवं निम्न-मध्यम आय वाले देशों के बीच कोविड (Covid) टीकाकरण के अंतर को उजागर करते हुए सोमवार को यह बात कही. पेरिस पीस फोरम स्प्रिंग मीटिंग में डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा, 'मैं केवल यह नहीं कहूंगा कि दुनिया को वैक्सीन रंगभेद का खतरा है, बल्कि इससे एक कदम आगे जाकर यह कहूंगा कि दुनिया में वैक्सीन रंगभेद हो रहा है. ऊंची आय वाले देशों में दुनिया की आबादी का 15 प्रतिशत हिस्सा रहता है, लेकिन उनके पास दुनिया के 45 प्रतिशत वैक्सीन हैं. वहीं निम्न और निम्न-मध्यम आय वाले देशों में दुनिया की आबादी का लगभग आधा हिस्सा रहता है, लेकिन उन्हें दुनिया के कुल वैक्सीन के सिर्फ 17 प्रतिशत वैक्सीन ही मिले हैं. यह बहुत बड़ा अंतर है.'More Related News