
वीगर मुसलमानों पर अमेरिका सख्त, कहा- कत्लेआम पर लगानी होगी रोक, 18 मार्च को है मीटिंग
Zee News
अमेरिका ने चीन को साफ कर दिया है कि वो वीगर मुसलमानों के कत्लआम को बख्शने वाला नहीं है और अब आमने सामने बैठकर बात होगी.
वॉशिंगटन: अमेरिका ने चीन को साफ कर दिया है कि वो वीगर मुसलमानों के कत्लआम को बख्शने वाला नहीं है और अब आमने सामने बैठकर बात होगी. व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी जन साकी ने कहा है कि क्वाड मीटिंग में चीन समेत अलग-अलग मुद्दों पर होगी लेकिन वीगर मुसलमानों के कत्लेआम पर हम चीन से आमने सामने बैठकर बात करेंगे. बता दें कि चीन और अमेरिका के बीच 18 मार्च को अलास्का के एंकोरेज में आमने सामने बात-चीत होगी.